पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup) के मैच में भारतीय टीम (Indian Team) ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। टीम इंडिया ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लेते हुए पाकिस्तान की टीम को 147 रनों का मामूली स्कोर पर आउट कर दिया।
टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या ने विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान किया। भुवनेश्वर कुमार ने 4 विकेट चटकाए। वहीँ हार्दिक पांड्या को भी 3 विकेट मिले। इस तरह दोनों ने टीम के लिए शानदार काम किया।
मोहम्मद रिज़वान ने पाकिस्तान के लिए टिककर बल्लेबाजी की। उन्होंने 43 रनों की पारी खेली। अन्य बल्लेबाज खास नहीं कर पाए। भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आई।
(भुवनेश्वर कुमार का क्या स्पेल रहा है)
(भुवी और हार्दिक ने बढ़िया किया, पाकिस्तान की टीम ऑल आउट)
(147 पर आउट हो गए, वे पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाए)
(भारतीय टीम ने इंडियन आर्मी के ऑपरेशन ऑल आउट को गंभीरता से ले लिया)
(भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तानी बैटिंग लाइन अप को ध्वस्त कर दिया)
(सब हार्दिक पांड्या के 3 विकेट की बात कर रहे हैं लेकिन भुवनेश्वर कुमार अपने 4 विकेट लेने के बाद)
(स्विंग के किंग भुवनेश्वर कुमार ने क्या क्लास दिखाई है)