अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने किया दिल जीतने वाला काम, वीडियो हुआ वायरल  

Ankit
मोहम्मद नबी ने एक खास फैन से मुलाकात की
मोहम्मद नबी ने एक खास फैन से मुलाकात की

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afganistan Cricket Team) का एशिया कप (Asia Cup) 2022 में शानदार प्रदर्शन जारी है। अपने पहले मैच में श्रीलंका को हराने वाली अफगानिस्तान ने अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश को हराकर सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है और इस संस्करण में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी है। इस बीच अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी का एक दिल जीतने वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

दरअसल, एक वीडियो में देखा जा सकता है कि मैच के बाद कप्तान नबी एक व्हीलचेयर पर आई हुई उम्रदराज अफगानी महिला समर्थक से मिलते हैं। नबी उस महिला का आशीर्वाद लेते हैं और तौफे में अपनी टी शर्ट उस महिला को दे देते हैं। सोशल मीडिया में पसंद किये जा रहे इस वीडियो को बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच के बाद का बताया जा रहा है। इसके बाद सभी अफगानी खिलाड़ी उस महिला समर्थक के साथ फोटो खिंचाते हैं।

बीते मंगलवार को शारजाह में खेले गए मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया। शाकिब अल हसन की अगुवाई में बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद सात विकेट खोकर सिर्फ 107 रन बनाए। अफगानिस्तान से राशिद खान और मुजीब उर रहमान ने तीन-तीन विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने एक समय 13 ओवरों की समाप्ति के बाद तीन विकेट खोकर 62 रन बना लिए थे और टीम मुश्किलों में नजर आ रही थी। तब इब्राहिम जादरान और नजीबुल्लाह जादरान ने चौथे विकेट के लिए 33 गेंदों 69 रनों की अटूट साझेदारी करके जीत दिला दी। इब्राहिम ने 41 गेंदों में चार चौकों की मदद से 42 रन बनाए। वहीं नजीबुल्लाह ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 17 गेंदों में ही 43 रन बना डाले। उन्होंने अपनी पारी में एक चौका और छह छक्के लगाए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment