हांगकांग के कप्तान निजाकत खान ने पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) से एशिया कप (Asia Cup) में मिली हार के बाद एक चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि उनकी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है और इसी वजह से अब वो पूरी तरह से पाकिस्तानी टीम को सपोर्ट करेंगे।दरअसल पाकिस्तान ने शुक्रवार को हुए मुकाबले में हांगकांग को 155 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। पहले खेलते हुए पाकिस्तानी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। जवाब में हांगकांग की टीम महज 38 रनों पर ही ढेर हो गई और उन्हें बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वहीं हांगकांग लगातार दो मैचों में मिली हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।मेरा पूरा सपोर्ट पाकिस्तान टीम को है - निजाकत खानमैच के बाद हांगकांग के कप्तान निजाकत खान ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी टीम को सपोर्ट करने की बात कही। उन्होंने कहा,बधाई पाकिस्तान। आपने काफी शानदार खेल दिखाया। अब मेरा पूरा सपोर्ट पाकिस्तान को है। आगे के मैचों के लिए पाकिस्तान को शुभकामनाएं। पाकिस्तान जिंदाबाद।Nizakat Khan@NizaikatKhan75Congratulations Pakistan You Guys Played Really Well, Now My Support Is For Pakistan Best Of Luck Pakistan For The Upcoming Matches. PAKISTAN ZINDABAAD8707418Congratulations Pakistan 🇵🇰You Guys Played Really Well, Now My Support Is For Pakistan 🇵🇰❤️Best Of Luck Pakistan For The Upcoming Matches. PAKISTAN ZINDABAADपाकिस्तान की अगर बात करें तो उन्हें अपने पहले मैच में भारत से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं हांगकांग को भी भारत ने हराया था। सुपर-4 में पहुंचने के बाद पाकिस्तानी टीम का सामना एक बार फिर भारतीय टीम से होगा। सुपर चार में भारत, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमों ने जगह बनाई है। इन चारों टीमों के बीच मुकाबले होंगे और टॉप दो टीमों के बीच 11 सितम्बर को दुबई में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। कुछ दिन पहले एशियन क्रिकेट काउंसिल के हेड जय शाह ने ट्विटर पर कार्यक्रम पोस्ट किया था। अहम बात यह है कि अबूधाबी में एक भी मैच इस दौरान नहीं है। सभी मुकाबले दुबई और शारजाह में खेले जा रहे हैं।