पाकिस्तान (Pakistan) ने हांगकांग (Hong Kong) को 38 रनों पर आउट करते हुए एशिया कप में 155 रनों की बड़ी जीत हासिल की। पाकिस्तान की टी20 क्रिकेट में रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है। पहले खेलते हुए पाक टीम ने 2 विकेट पर 193 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए हांगकांग की टीम ग्यारहवें ओवर में 38 रनों पर सिमट गई। इस जीत के साथ पाकिस्तान सुपर चार में जाने वाली अंतिम टीम बन गई।
मुकाबले में हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और पाक कप्तान बाबर आज़म को 9 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद मोहम्मद रिजवान और फ़खर जमान ने शतकीय भागीदारी की। जमान 41 गेंद में 53 रन बनाकार आउट हुए। रिजवान फिफ्टी के बाद क्रीज पर बने रहे। अंत में खुशदिल शाह ने आतिशी बैटिंग की और अंतिम ओवर में चार छक्के जमाए। उन्होंने 15 गेंदों में ही नाबाद 35 रन बनाए। उनकी पारी में 5 छक्के शामिल रहे। रिजवान 57 गेंद में 78 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह पाक टीम का स्कोर 2 विकेट पर 193 रनों तक पहुंचा।
जवाबी पारी में खेलते हुए हांगकांग की खराब शुरुआत रही। नसीम शाह ने कप्तान निजाकत खान को 8 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। यहाँ से शुरू हुआ यह सिलसिला रुका ही नहीं और अंत तक जारी रहा। एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होते रहे। हांगकांग का कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंकों में नहीं पहुंचा और टीम ग्यारहवें ओवर की चौथी गेंद तक 38 रन बनाकर सिमट गई। पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने 4 और मोहम्मद नवाज ने 3 विकेट झटके।