एशिया कप में हिस्सा ले रहे हार्दिक पांड्या के IPL के साथी ने दिग्गज ऑलराउंडर के बारे में कही बड़ी बात

Nitesh
Pakistan v India - DP World Asia Cup
Pakistan v India - DP World Asia Cup

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में जिस तरह का प्रदर्शन किया, उसकी काफी तारीफ हो रही है। हर कोई उनके बारे में ही बात कर रहा है। वहीं अफगानिस्तान के दिग्गज गेंदबाज और आईपीएल में हार्दिक पांड्या की टीम के लिए खेलने वाले राशिद खान ने भी उनके लिए बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि हार्दिक पांड्या आईपीएल में भी जिम्मेदारी अपने ऊपर लेते थे और वो काफी मैच्योर हो गए हैं। राशिद के मुताबिक भारतीय टीम को हार्दिक की कमी काफी खली थी।

हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अपने बेहतरीन ऑलराउंडर परफॉर्मेंस से टीम को जीत दिला दी। हार्दिक ने सबसे पहले गेंदबाजी में 3 विकेट चटकाए और उसके बाद बल्लेबाजी में भी 17 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 33 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। उन्हें उनके बेहतरीन ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। हार्दिक पांड्या की काफी तारीफ हो रही है।

हार्दिक पांड्या की कमी पिछले कुछ मैचों में भारत को खली थी - राशिद खान

राशिद खान के मुताबिक आईपीएल की वजह से हार्दिक को काफी फायदा हुआ। उन्होंने कहा 'आईपीएल में हार्दिक ने काफी कंपोजर दिखाया था और टीम को जीत दिलाई थी। यही काम उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी किया और वो बिल्कुल स्पष्ट थे कि मैच को आखिर तक ले जाकर फिनिश करना है। पिछले कुछ मैचों में भारत को उनकी कमी निश्चित तौर पर खली थी। आईपीएल में उन्होंने जो मेहनत की थी उससे उन्हें काफी फायदा हुआ।'

राशिद खान ने आगे कहा 'जब मैं हार्दिक से मिला तो मुझे ये एहसास हुआ कि वो एक ऐसे प्लेयर हैं जिन्हें जिम्मेदारी लेना पसंद है। आईपीएल में कप्तान के तौर पर ये चीज उनके काफी काम आई। जब ऐसे खिलाड़ी ज्यादा जिम्मेदारी लेते हैं तो फिर समय के साथ वो और भी बेहतर होते जाते हैं।'

Quick Links

Edited by Nitesh