"देश के लिए खेलना पहली जिम्‍मेदारी", बांग्‍लादेश के खिलाफ महत्‍वपूर्ण मैच से पहले राशिद खान ने कही बड़ी बात

Afghanistan v West Indies - ICC Cricket World Cup 2019
राशिद खान ने कहा कि मैच में वो अपना 100 प्रतिशत देकर मुकाबले का आनंद उठाने की कोशिश करेंगे

अफगानिस्‍तान (Afghanistan Cricket team) ने एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए श्रीलंका (Sri Lanka Cricket team) को 8 विकेट के बड़े अंतर से हराया और अब मंगलवार को उसे बांग्‍लादेश (Bangladesh Cricket team) से भिड़ना है। अफगानिस्‍तान के पास सुपर-4 में पहुंचने का शानदार मौका है। बता दें कि अफगानिस्‍तान और बांग्‍लादेश के बीच मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्‍टेडियम में खेला जाएगा।

अफगानिस्‍तान के स्‍टार लेग स्पिनर राशिद खान ने कहा कि विभिन्‍न लीगों में हिस्‍सा लेने के बावजूद देश के लिए खेलना खिलाड़‍ियों की प्राथमिकता है। बांग्‍लादेश के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में बातचीत करते हुए राशिद खान ने कहा, 'हम काफी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट खेलना चाहते है, जिससे युवाओं को खेलने का मैका मिल सके। हम विभिन्‍न लीग में खेलते हैं, लेकिन देश के लिए खेलना आपकी प्राथमिकता होती है।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'हम अगले मैच पर ध्‍यान लगाना चाहते हैं और पिछले मैच के बारे में सोचना नहीं चाहते हैं। वो पुरानी बात हो गई है। यह हमारे हाथों में नहीं है कि टीमें हमें गंभीरता या फिर हल्‍के में ले।'

बांग्‍लादेश के खिलाफ मैच के बारे में बात करते हुए राशिद खान ने कहा, 'दुबई में हमने जिस स्थिति का सामना किया, उससे शारजाह में परिस्थितियां अलग होंगी। हम अपना 100 प्रतिशत देकर मैच का आनंद उठाना चाहेंगे। मैं एक ऑलराउंडर नहीं हूं। एक खिलाड़ी हूं, जो बल्‍लेबाजी और गेंदबाजी कर सकता है। वो विभिन्‍न क्रमों पर बल्‍लेबाजी कर सकता है, जो कि अच्‍छी बात है।'

अफगानिस्‍तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की, जिन्‍होंने पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच विजयी प्रदर्शन किया। हार्दिक पांड्या ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान के खिलाफ पहले तीन विकेट लिए और फिर नाबाद 33 रन की मैच विजयी पारी खेली।

राशिद खान ने कहा, 'अगर आपके पास हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी टीम में हों तो कप्‍तान के पास कई विकल्‍प खुल जाते हैं। उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई। पिछले साल जब मैंने आईपीएल में उनके साथ खेला तो पाया कि उन्‍होंने कप्‍तान के रूप में काफी सुधार किया है। जब खिलाड़ी पर इस तरह की जिम्‍मेदारी हो तो इससे वो बेहतर खिलाड़ी बनता है।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now