Rishabh Pant को मिला पूर्व विकेटकीपर का साथ, कहा इस खिलाड़ी को ओपनर बनाओ

England v India - 3rd Royal London Series One Day International
ऋषभ पन्त को दूसरे मैच में खिलाया गया था

ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) की प्लेइंग इलेवन में आवश्यकता से हर कोई सहमत है। एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में उनको टीम से बाहर रखने पर सवाल भी खड़े हुए थे। बाद में अगले मैच के लिए टीम में उनको स्थान मिला था। पूर्व भारतीय खिलाड़ी पार्थिव पटेल का कहना है कि पन्त को टीम में जगह देनी होगी।

क्रिकबज लाइव पर पार्थिव पटेल ने कहा कि आपको ऋषभ पन्त के लिए टीम की प्लेइंग इलेवन में स्पेस बनाना होगा। वह ऐसे खिलाड़ियों में आते हैं जो अकेले गेम बदल सकते हैं। पिछले कुछ सालों में उनके प्रदर्शन में सुधार हुआ है और उनके लिए टीम में जगह होनी चाहिए। पार्थिव पटेल ने यह भी कहा कि पन्त को टीम में बतौर ओपनर खेलना चाहिए। वह इंडिया को लेफ्ट और राइट हैण्ड का कॉम्बिनेशन देंगे। केएल राहुल की क्षमता पर किसी को शक नहीं है लेकिन वह चोट के कारण काफी बाहर रहे हैं और हम टी20 वर्ल्ड कप के काफी करीब हैं।

उल्लेखनीय है कि पार्थिव पटेल के अलावा अजय जडेजा भी कुछ इसी तरह का बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि पन्त को टीम में शामिल करने के लिए दिमाग ही नहीं लगाना है। वह टॉप क्रम के फ्लॉप होने पर टीम को आगे लेकर जाने वाले खिलाड़ियों में हैं और कीपिंग में भी उन्होंने काफी सुधार किया है।

हांगकांग के खिलाफ पन्त की बल्लेबाजी नहीं आई थी
हांगकांग के खिलाफ पन्त की बल्लेबाजी नहीं आई थी

गौरतलब है कि ऋषभ पन्त को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शामिल नहीं किया गया था। हालांकि रोहित शर्मा के इस निर्णय पर सवाल उठे थे। इसके बाद हांगकांग के खिलाफ हुए मैच में ऋषभ पन्त को टीम में शामिल किया गया था। कार्तिक और पन्त दोनों इस मैच में खेले थे। हालांकि दोनों को ही बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। टीम इंडिया अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज करते हुए सुपर चार में जगह हासिल कर चुकी है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma