Asia Cup 2022 : "हांगकांग के खिलाफ प्रदर्शन के आधार पर Virat Kohli की फॉर्म को नहीं आंकना चाहिए", पूर्व खिलाड़ी ने चौकाने वाली वजह बताई 

विराट कोहली ने हांगकांग के खिलाफ नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी
विराट कोहली ने हांगकांग के खिलाफ नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी

एशिया कप (Asia Cup) 2022 में हांगकांग के खिलाफ ग्रुप ए के मुकाबले में दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और नाबाद अर्धशतक जड़ने में सफलता पाई थी। उनकी पारी के बाद कई जानकारों ने यह कहा है कि अब वह अपनी फॉर्म में वापस लौट आएं हैं। हालाँकि पूर्व भारतीय खिलाड़ी रोहन गावस्कर (Rohan Gavaskar) की राय अलग है। गावस्कर के मुताबिक हांगकांग के खिलाफ किये गए प्रदर्शन के आधार पर विराट की फॉर्म का आंकलन करना उचित नहीं होगा।

विराट कोहली ने हांगकांग के खिलाफ शुरू में संभलकर खेला और एक बार सेट होने के बाद कुछ जबरदस्त शॉट खेले थे। उन्होंने 44 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली थी और आखिरी के सात ओवरों में सूर्यकुमार यादव (66*) के साथ 98 रनों की अटूट साझेदारी कर भारत को बड़े स्कोर तक पहुँचाया था। हांगकांग की टीम 193 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 40 रनों से पीछे रह गई और भारत ने सुपर 4 में जगह बना ली।

स्पोर्ट्स 18 के शो 'स्पोर्ट्स ओवर द टॉप' पर हांगकांग के खिलाफ खेली गई पारी के बाद विराट की फॉर्म में वापसी की शुरुआत को लेकर रोहन गावस्कर से सवाल किया गया। जवाब में उन्होंने कहा,

तथ्य यह है कि हमें विराट कोहली के हांगकांग के खिलाफ अर्धशतक बनाने के बारे में बात करनी पड़ रही है, मुझे नहीं लगता कि उनकी क्षमता और विराट कोहली के अतीत में किये गए प्रदर्शन के साथ न्याय कर रहे हैं।
हांगकांग के खिलाफ अर्धशतक एक ऐसी चीज है जिसे हमने अतीत में ग्रांटेड लिया है। यह हांगकांग के लिए पूरे सम्मान के साथ है, क्योंकि उन्होंने ज्यादातर टीमों के खिलाफ यही किया है।

हांगकांग के खिलाफ अर्धशतक फॉर्म में वापसी की उम्मीद - रोहन गावस्कर

रोहन गावस्कर ने उम्मीद जताई है कि यह विराट का एकमात्र अर्धशतक न हो, बल्कि यह उनके फॉर्म में वापसी का संकेत हो। उन्होंने कहा,

जैसा कि कोई भी भारतीय क्रिकेट प्रशंसक आपको बताएगा, कोई भी यह उम्मीद नहीं कर रहा है कि यह एकमात्र है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि विराट वापस फॉर्म में आ रहे हैं क्योंकि हमने देखा है कि विराट क्या कर सकते हैं, विराट क्या करने में सक्षम हैं। उन्होंने झलक दिखाई है।

Quick Links