भारतीय टीम (India Cricket team) के पूर्व चयनकर्ता सबा करीम (Saba Karim) ने कहा कि एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में 'रोहित ब्रिगेड' के बाहर होने के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को एहसास हो चुका है कि उनका हनीमून पीरियड खत्म हो गया है और सकारात्मक नतीजे पाने के लिए आने वाले मैचों पर कोच को ध्यान देने की बेहद जरूरत है।
सबा करीम का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप भारतीय हेड कोच के लिए अहम टूर्नामेंट हैं और इसमें सकारात्मक नतीजों की उम्मीद है।
टीम इंडिया ने द्विपक्षीय सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन एशिया कप में अपने खिताब की रक्षा करने में नाकाम रही। भारत को एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान और श्रीलंका से करीबी मैचों में शिकस्त मिली।
सबा करीम ने कहा, 'राहुल द्रविड़ भी जानते होंगे कि उनका हनीमून पीरियड खत्म हो चुका है और उन्होंने एलकेमिस्ट बनने का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। मगर अब तक इसका सकारात्मक परिणाम देखने को नहीं मिला है। यह राहुल द्रविड़ के लिए अहम समय है।'
सबा करीम ने स्पोर्ट्स 18 के शो स्पोर्ट्स ओवर द टॉप पर बातचीत करते हुए कहा, 'टी20 वर्ल्ड कप आने में है। अगले साल वनडे वर्ल्ड कप होना है। यह दोनों आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट्स हैं। अगर भारत यह दोनों चैंपियनशिप्स जीत जाता है तो जिस तरह के इनपुट उन्होंने टीम को दिए हैं, उससे राहुल द्रविड़ संतुष्ट होंगे।'
सबा करीम ने आगे कहा, 'देखिए राहुल द्रविड़ इतने समझदार हैं कि वो भारतीय टीम के अपने सफल कार्यकाल को तभी डिफाइन कर पाएंगे जब भारत आईसीसी इवेंट्स जीते और दूसरा सेना देशों में टेस्ट सीरीज जीतना शुरू करें। मैं यहां टेस्ट जीत के बारे में बात नहीं कर रहा हूं।'
उन्होंने आगे कहा, 'जब राहुल द्रविड़ खुद खेल रहे थे, तब भारत ने टेस्ट जीते। मगर महत्वपूर्ण यह है कि भारत सेना देशों में टेस्ट सीरीज जीतना शुरू करे तब राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के प्रदर्शन से ज्यादा खुश होंगे।'