भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप (Asia Cup) में होने वाले मुकाबले को लेकर अभी से चर्चा तेज हो गई है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने इस मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर पिछले टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी की तरह पाकिस्तान ने भारत के टॉप ऑर्डर को जल्द पवेलियन भेज दिया तो फिर वो मुकाबला जीत सकते हैं।
एशिया कप का आयोजन 27 अगस्त से लेकर 11 सितम्बर तक यूएई में दुबई और शारजाह में खेला जाना है। कुल छह टीमों के बीच यह टूर्नामेंट होना है। भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को मुकाबला खेला जाएगा। अगर दोनों टीमें सुपर 4 में जाती हैं तो वहां एक मैच और होगा। फाइनल में भी दोनों टीमें आमने-सामने आ सकती हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लेकर फैन्स में उत्साह हमेशा रहता है।
चैंपियंस ट्रॉफी में भी पाकिस्तान ने ऐसा ही किया था - सलमान बट्ट
वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने बताया कि इस मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी रह सकता है। उन्होंने एक यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा 'भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का प्रेशर अलग होता है। पाकिस्तान का सबसे बेस्ट चांस ये है कि वो भारत के टॉप-थ्री को आउट कर दें। अगर पाकिस्तान दो-तीन विकेट जल्दी चटका देता है जैसा उन्होंने पिछली बार किया था तो वो मुकाबले में आ सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में भी पाकिस्तान ने 3 विकेट जल्दी लेकर पूरा मैच ही पलट दिया था। उस वक्त बल्लेबाजी के लिए पिच भी अच्छी थी लेकिन जल्दी विकेट गिरने की वजह से भारतीय टीम दबाव में आ गई थी।'
सलमान बट्ट ने आगे कहा कि भारत की टीम अब उतनी अनुभवी नहीं रही है। टीम में भले ही कुछ बेहतरीन प्लेयर मौजूद हैं लेकिन धोनी जैसा दिग्गज अब उनके पास नहीं है।'