एशिया कप 2022 (Asia Cup) के लिए इशान किशन की बजाय केएल राहुल (Kl Rahul) को भारतीय टीम में शामिल किए जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिस ने कहा है कि केएल राहुल का महत्व इंडियन टीम में काफी ज्यादा है और इसी वजह से एशिया कप के लिए उन्हें सेलेक्ट किया गया है।
स्पोर्ट्स 18 पर बातचीत के दौरान स्कॉट स्टायरिस ने केएल राहुल को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा 'केएल राहुल को एशिया कप के लिए सेलेक्ट करने का फैसला सही है। मेरे हिसाब से उनके और इशान किशन के बीच में से केएल राहुल को चुनना काफी आसान था। आपने देखा है कि वो इंडियन टीम, मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स के लिए कितना महत्व रखते हैं। उन्हें उप कप्तान भी बनाया गया और इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वो हमेशा टीम में एक फ्रंट लाइन प्लेयर थे। भारत के लिए ये काफी अच्छी बात है कि केएल राहुल की वापसी हुई है। बड़े स्टेज पर वो एक जबरदस्त मैच विनर प्लेयर हैं।'
केएल राहुल एशिया कप में करेंगे वापसी
केएल राहुल को एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है लेकिन खबरों के मुताबिक उन्हें सबसे पहले अपना फिटनेस टेस्ट क्लियर करना होगा और तभी वो मैदान में वापसी कर पाएंगे।
एशिया कप का आगाज 27 अगस्त को होगा और भारतीय टीम का पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ है। केएल राहुल पर सभी की नजरें रहने वाली हैं। एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जैसे दो अहम टूर्नामेंट में वह भारतीय बल्लेबाजी में अहम भूमिका निभा सकते हैं। आईपीएल के बाद से ही केएल राहुल ने एक भी मुकाबला नहीं खेला है और इसीलिए उनका फॉर्म भी देखने लायक होगा कि वो किस तरह परफॉर्म करते हैं।