तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) के एशिया कप (Asia Cup) से बाहर होने के बाद पाकिस्तान में लगातार कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। हाल ही में पाकिस्तान के महान गेंदबाज वकार यूनिस ने कहा था कि शाहीन के बाहर होने से भारतीय बल्लेबाजों ने राहत की सांस ली होगी। वहीं कुछ इसी तरह का बयान पाकिस्तान के एक और पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने भी दिया है। उन्होंने कहा है कि लेफ्ट ऑर्म पेसर्स भारत की कमजोरी रहे हैं और शाहीन के बाहर होने से उन्हें बड़ी राहत मिली होगी।
दरअसल चोट के कारण शाहीन अफरीदी के एशिया कप से बाहर होने के बाद वकार यूनिस ने ट्वीट किया था और भारतीय बल्लेबाजों पर तंज कसा था। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के लिए शाहीन की इंजरी एक बड़ी राहत है। दुख की बात है कि हम उन्हें एशिया कप में नहीं देख पाएंगे।
वहीं अब आकिब जावेद ने भी कुछ इसी तरह का बयान दिया है। Paktv.tv से बातचीत में आकिब जावेद ने वकार यूनिस के शब्दों को दोहराया। उन्होंने कहा 'ये पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ा झटका है। यहां तक कि टी20 में भी शाहीन जिस तरह की गेंदबाजी करते हैं उससे बल्लेबाज दुविधा में पड़ जाते हैं कि वो अपने आपको पगबाधा आउट होने से बचाएं या बोल्ड होने से बचाएं। इसलिए शाहीन जब गेंदबाजी करते हैं तो फिर बल्लेबाजों के ऊपर काफी दबाव होता है।'
नई गेंद से कोई भी शाहीन अफरीदी का सामना नहीं करना चाहता है - आकिब जावेद
आकिब जावेद ने आगे कहा 'नई गेंद से आपको विकेट लेने ही होंगे, खासकर भारतीय टीम के सामने जिनका मिडिल ऑर्डर काफी मजबूत है। पाकिस्तान के लिए अब मुश्किल होगा। पिछली दो बार जब पाकिस्तान भारत को हराया तो उसमें एक ही पैटर्न था - लेफ्ट ऑर्म पेसर्स ने जल्दी विकेट निकालकर उन्हें दबाव में ला दिया था। इसलिए भारत को बड़ी राहत मिली होगी। नई गेंद से कोई भी शाहीन का सामना नहीं करना चाहता है।'