पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को मिली हार के बाद पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत पर बड़े सवाल उठाए हैं। उन्होंने भारतीय टीम के सेलेक्शन पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि भारत को यही नहीं पता है कि उनकी बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या है और वो काफी कंफ्यूज नजर आते हैं।
दरअसल भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में दिनेश कार्तिक को मौका दिया था लेकिन इस बार हुए मुकाबले में ऋषभ पंत को खिलाया। वहीं दीपक हूडा को भी खिला लिया गया। शोएब अख्तर भारतीय टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से खुश नहीं हैं।
भारतीय टीम का सेलेक्शन काफी कंफ्यूज्ड है - शोएब अख्तर
मैच के बाद अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान शोएब अख्तर ने कहा ' मैंने पहले ही कहा था कि पाकिस्तानी टीम जबरदस्त वापसी करेगी और भारत को बुरी तरह हराएगी। हालांकि टीम इंडिया को पहले तो ये सोचना चाहिए कि उनकी बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या है। आपका फ्यूचर कौन है - ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, दीपक हूडा या फिर रवि बिश्नोई ? आपकी फाइनल इलेवन क्या है ? सबसे पहले अपनी फाइनल इलेवन तो सेलेक्ट कीजिए। आप काफी कंफ्यूज नजर आ रहे हैं। भारतीय टीम इस पिच पर 200 रन आराम से बना सकती थी लेकिन वो 181 ही बना सके और यहीं से पाकिस्तानी टीम मैच में वापस आ गई।'
आपको बता दें कि पाकिस्तान ने एशिया कप के ग्रुप स्टेज मुकाबले में भारतीय टीम को 5 विकेटों से हरा दिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 181 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में पाकिस्तान ने इस टार्गेट को 19.5 ओवरों में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मोहम्मद नवाज ने अपनी धुआंधार पारी से पूरे मैच का पासा ही पलट दिया और पाकिस्तान को बेहतरीन जीत दिला दी।