Asia Cup 2022 : "हम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी भी करने को हैं तैयार" - फाइनल मुकाबले से पहले श्रीलंकाई कप्तान की बड़ी प्रतिक्रिया 

एशिया कप का फाइनल श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला जायेगा
एशिया कप का फाइनल श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला जायेगा

2022 एशिया कप (Asia Cup) का फाइनल मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK) के बीच खेला जाना है। फाइनल मुकाबले से पूर्व श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका (Dasun Shanaka) ने कहा है कि उनकी टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने को भी तैयार है।

टूर्नामेंट के मौजूदा संस्करण में ज्यादातर टीमों को बाद में चेस करने में आसानी हुई है। इसी वजह से टॉस जीतकर टीमें बाद में बल्लेबाजी कर रही हैं और उन्हें सफलता भी प्राप्त हो रही है। श्रीलंका को भी उन सभी मैचों में जीत मिली है, जिसमें उन्हें चेस करने का मौका मिला है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में शनाका ने कहा,

देखिए यहां टॉस काफी अहम फैक्टर है, लेकिन फिर भी हमारे बल्लेबाज पहली और दूसरी दोनों पारियों में बल्लेबाजी करने में काफी अच्छे हैं. हमने यहां खेले गए सभी मैचों का चेस करने के लिए आंकड़ों का इस्तेमाल किया, लेकिन अगर हम टॉस हार जाते हैं, तो हम पहले बल्लेबाजी करने के लिए भी तैयार हैं। एक टीम के तौर पर हम फाइनल खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं और पाकिस्तान काफी अच्छी टीम है। सभी मैच करीबी रहे हैं। एक टूर्नामेंट के रूप में, पीछे मुड़कर देखें, तो यह हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ एशिया कपों में से एक रहा है और हम फाइनल की ओर देख रहे हैं।

पाकिस्तान के कोच सक़लैन मुश्ताक़ ने भी टॉस को लेकर दी थी प्रतिक्रिया

एशिया कप के मौजूदा संस्करण में टॉस जरूर अहम फैक्टर साबित हुआ है लेकिन पाकिस्तान के कोच सक़लैन मुश्ताक़ का भी मानना है कि अगर उनकी टीम को चैंपियन बनना है तो दिमाग से टॉस को निकालना होगा। उन्होंने कहा,

अगर आप चैंपियन बनना चाहते हैं तो आप टॉस के बारे में नहीं सोचते या बात नहीं करते। आपको पहली पारी और दूसरी पारी में भी चैंपियन बनना होता है। हम कभी टॉस के बारे में बात नहीं करते हैं और हम ऐसा नहीं सोचते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now