पाकिस्तान और भारत के बीच एशिया कप (Asia Cup) के मुकाबले से पहले पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ी प्रतक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली उनके फेवरिट क्रिकेटर हैं और इसकी वजह ये है कि वो हमेशा अटैकिंग और पॉजिटिव क्रिकेट खेलते हैं।
विराट कोहली का फॉर्म पिछले काफी समय से अच्छा नहीं रहा है। एक समय इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों का रिकॉर्ड बनाने वाले कोहली के बल्ले से पिछले लगभग तीन साल से कोई शतक नहीं आया है। यही वजह है कि उन्होंने कुछ समय के लिए ब्रेक लिया था और अब तरोताजा होकर एशिया कप में वापसी कर रहे हैं। विराट कोहली चाहेंगे कि वो एशिया कप में जरूर बेहतर प्रदर्शन करें क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से ये काफी अहम हो जाता है।
विराट कोहली हमेशा पॉजिटिव क्रिकेट खेलते हैं - शाहिद अफरीदी
भारत और पाकिस्तान मैच से पहले विराट कोहली को लेकर काफी चर्चा हो रही है। वहीं शाहिद अफरीदी ने विराट कोहली के फॉर्म को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने पाकिस्तानी न्यूज चैनल समा टीवी पर बातचीत के दौरान कहा 'विराट का मैं इसलिए फैन हूं क्योंकि वो हमेशा अटैकिंग क्रिकेट खेलते हैं। किसी भी फॉर्मेट में वो काफी पॉजिटिव तरीके से खेलते हैं। उनसे उम्मीदें काफी ज्यादा हो गई थीं और इसी वजह से जब उनका खराब दौर आया तो उनका परफॉर्मेंस वैसा नहीं रहा। इस तरह की परिस्थितियों में आपको अपने स्ट्रेंथ पर कायम रहना चाहिए और उससे नहीं हटना चाहिए। विराट कोहली को खुद इससे निकलना होगा क्योंकि वो दुनिया के बहुत बड़े क्रिकेटर हैं और उन्हें खेलते हुए देखकर काफी अच्छा लगता है।'
शाहीद अफरीदी ने आगे कहा 'विराट कोहली एक बड़े प्लेयर हैं और बड़े खिलाड़ियों को पता होता है कि खराब दौरे से कैसे बाहर आएं। हालांकि मैं उनको यही सलाह दूंगा कि वो अपने स्ट्रेंथ पर फोकस करें।'