टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा है कि उन्हें पता है कि उनका खेल कहां खड़ा है, उन्होंने कहा कि विभिन्न परिस्थितियों और चुनौतियों का सामना करने की उनकी क्षमता के कारण उनका एक सफल अंतरराष्ट्रीय करियर रहा है। कोहली ने फॉर्म को लेकर भी बयान दिया।
स्टार स्पोर्ट्स के शो गेम प्लान में विराट कोहली ने कहा कि मुझे पता है कि मेरा खेल कहां खड़ा है। आप परिस्थितियों का मुकाबला करने और विभिन्न प्रकार की गेंदबाजी को खेलने की क्षमता के बिना अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में इतनी दूर तक नहीं चल सकते हैं। मेरे लिए यह प्रक्रिया करने का एक आसान चरण है, लेकिन मैं इस चरण को अपने पीछे नहीं रखना चाहता। मैं इससे सीखना चाहता हूं और मैं समझना चाहता हूं कि एक खिलाड़ी और एक इंसान के रूप में मेरे मूल मूल्य क्या हैं।
कोहली ने कहा कि यह समय निकलने के बाद वह निरंतर प्रदर्शन करने को लेकर आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूँ कि उतार-चढ़ाव आते हैं। मुझे पता है कि किस तरह मैं निरन्तरता दिखा सकता हूँ। मेरे अनुभव मेरे लिए पवित्र हैं। इस चरण में या अतीत में मैंने जो कुछ भी अनुभव किया है, साथ ही एक चीज जिसकी मैं पुष्टि कर सकता हूं, वह यह है कि मैंने कभी भी एक व्यक्ति के रूप में खुद को अधिक महत्व नहीं दिया है।
गौरतलब है कि विराट कोहली इस समय खराब फॉर्म से गुज़र रहे हैं। उनसे जिस तरह की उम्मीद की जानी चाहिए, वह नहीं हो पा रहा है। वह खराब फॉर्म से मुकाबला कर रहे हैं। इंग्लैंड दौरे पर खेलने के बाद वह अब तक नहीं खेले हैं। एक महीने के ब्रेक के बाद कोहली वापस आ रहे हैं। ऐसे में उनके ऊपर सभी की नजरें बनी रहेंगी।