10 सालों में पहली बार हुआ है जब एक महीने तक मैंने बल्ला नहीं उठाया, एशिया कप से पहले विराट कोहली का बयान

Nitesh
India Training Session - DP World Asia Cup
India Training Session - DP World Asia Cup

विराट कोहली (Virat Kohli) ने क्रिकेट से एक महीने के ब्रेक को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पिछले 10 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब उन्होंने एक महीने के दौरान बैट को हाथ भी नहीं लगाया। कोहली के मुताबिक कभी-कभी आपको इस तरह के ब्रेक की जरूरत होती है।

दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का फॉर्म अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने कुछ समय के लिए ब्रेक लिया था और अब वह तरोताजा होकर एशिया कप में वापसी कर रहे हैं। विराट कोहली एक महीने के बाद वापसी कर रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ टूर्नामेंट में खेला था। अब विराट कोहली एशिया कप में खेलते हुए नजर आएंगे।

मैं मानसिक रूप से थका हुआ महसूस कर रहा था - विराट कोहली

उससे पहले कोहली ने अपने ब्रेक को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। स्टार स्पोर्ट्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो में उन्होंने कहा '10 साल में पहली बार मैंने एक महीने तक बैट को हाथ भी नहीं लगाया। मुझे ये एहसास हुआ कि मैं जबरदस्ती खेल रहा हूं और दिखा रहा हूं कि मेरे अंदर पूरा जोश है। लेकिन आपका शरीर और दिमाग बता देता है कि अब आपको रुक जाना चाहिए। मुझे उस इंसान के तौर पर देखा जाता है जो मानसिक रूप से काफी मजबूत है और मैं हूं लेकिन हर किसी की अपनी लिमिट होती है और उससे पहचानना काफी जरूरी है। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो फिर चीजें आपके लिए खराब हो सकती हैं।'

विराट कोहली ने आगे कहा 'मुझे इस बात को मानने में कोई शर्म नहीं है कि मैं मानसिक रूप से थका हुआ महसूस कर रहा था। हम अक्सर मानसिक स्थिति पर बात करने में शर्माते हैं क्योंकि हम दूसरों को दिखाना नहीं चाहते हैं कि हम उतने अच्छे मेंटल स्पेस में नहीं हैं। मैं अपनी टीम को हर कीमत पर जिताना चाहता हूं।'

Quick Links