टी20 वर्ल्ड कप में मिली जीत से पाकिस्तान का कॉन्फिडेंस बढ़ा होगा, भारत के खिलाफ एशिया कप मुकाबले से पहले आई प्रतिक्रिया

Nitesh
India v Pakistan - ICC Men
India v Pakistan - ICC Men's T20 World Cup 2021

पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने एशिया कप 2022 (Asia Cup) में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले से पहले एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि लगभग एक साल पहले पाकिस्तान ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप में आसानी से हरा दिया था। इससे उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ गया होगा कि वो भारत को हरा सकते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में हुए मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेटों से बुरी तरह हरा दिया था। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 151 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान ने इस टार्गेट को बिना कोई विकेट गंवाए आसानी के साथ हासिल कर लिया था। मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने जबरदस्त साझेदारी करके पाकिस्तान को एकतरफा जीत दिला दी थी। पाकिस्तान की ये जीत काफी बड़ी थी।

पाकिस्तान का कॉन्फिडेंस उस मैच की वजह से बढ़ गया होगा - वसीम अकरम

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान वसीम अकरम ने उस मैच को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा 'उस जीत को लगभग एक साल हो गए हैं। पाकिस्तान ने एकतरफा मुकाबले में जीत हासिल की थी और इससे उनका कॉन्फिडेंस जरूर बढ़ा होगा कि वो भारतीय टीम को हरा सकते हैं। पाकिस्तान टीम का स्तर पिछले कुछ सालों में काफी अच्छा हो गया है और ये एक बेहतरीन युवा टीम है।'

वहीं वसीम अकरम ने पाकिस्तान की एक बड़ी कमजोरी के बारे में भी बताया। उन्होंने मिडिल ऑर्डर को लेकर अपनी चिंता जाहिर की। वसीम ने कहा 'मुझे पाकिस्तान टीम के लिए एक ही फ्रिक है और वो उनके मिडिल ऑर्डर को लेकर। नंबर चार पर आने वाले इफ्तिखार अहमद के अलावा कोई भी एक्सपीरियंस मिडिल ऑर्डर में नहीं है। इसके बाद हैदरी अली आते हैं जो युवा खिलाड़ी हैं। डिपेंड करता है कि पाकिस्तानी टीम किस माइंडसेट के साथ आती है।'

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now