भारत और हांगकांग के बीच बुधवार को एशिया कप (Asia Cup) में मुकाबला खेला गया। इस दौरान भारतीय टीम ने आसानी से हांगकांग को हरा दिया और अगले दौर में जगह बना ली। वहीं इस मैच में भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। टॉस के समय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बताया कि हार्दिक पांड्या को इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है।
दुबई में खेले गए इस मुकाबले में हांगकांग के कप्तान निज़ाकत खान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय प्लेइंग XI का खुलासा किया और एक बदलाव की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस मैच के लिए हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है और उनकी जगह ऋषभ पंत को शामिल किया गया है।
हार्दिक को रेस्ट देने की बड़ी वजह सामने आई है। टीम मैनेजमेंट नहीं चाहती है कि उनका वर्कलोड ज्यादा हो। रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान कहा,
हार्दिक पांड्या हमारे लिए काफी अहम खिलाड़ी हैं और इसी वजह से उन्हें इस मुकाबले के लिए रेस्ट दिया गया है।
हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ जिताया था मैच
आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या ने अपने जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन से भारतीय टीम को रोमांचक जीत दिलाई थी। हार्दिक ने सबसे पहले गेंदबाजी में 3 विकेट चटकाए और उसके बाद बल्लेबाजी में भी 17 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 33 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। उन्हें उनके बेहतरीन ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। जब भारतीय टीम को जीतने के लिए आखिरी ओवर में 7 रन चाहिए थे और जडेजा आउट हो गए तो फिर हार्दिक ने तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी।