भारतीय टीम (India Cricket Team) के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा कि पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) ने समय के रहते काफी सुधार किया जबकि एक समय कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के बावजूद वो अस्थायी टीम थी। चोपड़ा का मानना है कि मौजूदा पाकिस्तानी टीम काफी पेशेवर और शानदार है।
पाकिस्तान की टीम इतने सालों में अपनी अनिरंतरता के कारण वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे दबी हुई टीमों में से एक थी। पाकिस्तान अपना दिन होने पर किसी भी विरोधी टीम को शानदार अंदाज में पटखनी दे देती थी लेकिन कई बार बुरी तरह हार का भी सामना किया है। इसके अलावा कप्तानी और कोचिंग विभाग में काफी बदलाव भी देखने को मिले।
चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि कैसे पाकिस्तान का क्रिकेट बदला और उन्होंने युवा ग्रुप की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान बहुत स्थायी टीम है। इसमें ज्यादा बदलाव की जरुरत नहीं है। एक ऐसा समय था जब पाकिस्तान टीम काफी साधारण थी। लगभग हर दिन टीम में बदलाव नजर आते थे। एक समय तो टीम में 10 कप्तान थे। मगर अब ऐसी बात नहीं है।'
चोपड़ा ने आगे कहा, 'पाकिस्तान टीम अब ज्यादा स्थायी और निरंतर लग रही है। नंबर 1, 2 और 3 में ज्यादा बदलाव नहीं होते हैं। यहां लगभग खिलाड़ियों की जगह पक्की हो चुकी है। उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा है।'
बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तान टीम बुधवार को नेपाल के खिलाफ अपने एशिया कप 2023 के अभियान की शुरुआत करेगी। चोपड़ा ने मैच के बारे में अनुमान लगाया कि पाकिस्तान के टॉप-3 बल्लेबाज और उनकी गेंदबाजी दमदार रहेगी।
आकाश चोपड़ा ने कहा, 'पाकिस्तान की ताकत है कि उनके टॉप-3 बल्लेबाज शानदार हैं और उनकी गेंदबाजी भी बेहतरीन है। पाकिस्तान ने अच्छी टीम बनाई है। उनके पास तीन अच्छे तेज गेंदबाज- शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ और नसीम शाह हैं। शादाब शानदार ऑलराउंडर हैं, एशिया में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में से एक।'