एशिया कप 2023 (Asia Cup) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच होने वाले मैच के लिए पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। उन्होंने अपनी इस टीम में श्रेयस अय्यर को शामिल किया है जो लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर आकाश चोपड़ा ने इशान किशान को शामिल किया है और कहा है कि वो पांचवें नंबर पर खेलते हुए दिख सकते हैं। आकाश चोपड़ा ने अपने प्लेइंग इलेवन में बैटिंग को मजबूत बनाने पर ज्यादा जोर दिया है।
आकाश चोपड़ा ने टॉप-3 बल्लेबाज के तौर पर कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली का चयन किया है। यहां पर उन्होंने कोई बदलाव नहीं किया है। चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए आकाश चोपड़ा ने श्रेयस अय्यर को चुना है। वो इंजरी के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। वहीं विकेटकीपर के तौर पर इशान किशन को चुना है और उनको निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए रखा है।
आकाश चोपड़ा ने अपनी इस प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा का चयन नहीं किया है। तिलक वर्मा इस वक्त काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए आकाश चोपड़ा ने उन्हें अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है। इसके अलावा आकाश चोपड़ा ने शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल में से किसी एक खिलाड़ी के चयन की बात कही है। रविंद्र जडेजा को भी उन्होंने शामिल किया है और कुलदीप यादव को भी जगह दी है। हालांकि आकाश चोपड़ा ने मोहम्मद सिराज को अपनी इस प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया है।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए आकाश चोपड़ा की भारतीय प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।