बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के तेज गेंदबाजों ने जिस तरह से गेंदबाजी की उसको लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने लाहौर की फ्लैट पिच पर भी इतनी बेहतरीन गेंदबाजी की और बांग्लादेश को 200 रन नहीं बनाने दिए। इससे ये पता चलता है कि पाकिस्तान की गेंदबाजी काफी जबरदस्त है।
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सुपर-4 का पहला मैच खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों के आगे बांग्लादेश टीम बेबस नजर आई और 193 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान के लिए हारिस राउफ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, तो नसीम शाह ने 3 और शाहीन शाह अफरीदी को एक सफलता हाथ लगी।
पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी सबसे बेहतरीन है - आकाश चोपड़ा
पाकिस्तान की गेंदबाजी से पूर्व भारतीय आकाश चोपड़ा काफी ज्यादा प्रभावित हैं। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
आपको अंदर से आवाज आ रही होगी कि क्या इस टीम की तेज गेंदबाजी अलग नहीं है ? मैं ये नहीं कहुंगा कि पूरा बॉलिंग डिपार्टमेंट लेकिन फास्ट बॉलिंग काफी बेहतरीन है। क्या पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी सबसे बेहतरीन है ? अगर हम खासकर लाहौर की पिच को देखें तो ये पूरी तरह से फ्लैट है। यहां पर गेंद बल्ले पर काफी अच्छी तरह से आती है। अगर आपको किसी गेंदबाज को बेहतर बनाना है तो फिर उसे फ्लैट पिचों पर खिलाइए।
आपको बता दें कि 194 रनों के लक्ष्य को पाकिस्तानी टीम ने आसानी से 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक और मोहम्मद रिजवान ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। अब पाकिस्तान टीम का अगला मुकाबला सुपर-4 में भारतीय टीम के साथ है।