पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर दानिश कनेरिया ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को एक बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि जब नेपाल जैसी टीम ने भारत के खिलाफ 230 रन बना दिए तो फिर पाकिस्तान की टीम भारत की गेंदबाजी का क्या हाल करेगी। दानिश कनेरिया के मुताबिक भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा काफी कंफ्यूज लग रहे हैं।
दरअसल नेपाल के खिलाफ मैच में शुरु में भारतीय तेज गेंदबाजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उस तरह से नेपाल के बल्लेबाजों को आउट नहीं कर पाए जिस तरह से पाकिस्तान ने किया था। इसके अलावा टीम ने तीन कैच भी ड्रॉप किए।
भारत की गेंदबाजी चिंता का विषय रही है - दानिश कनेरिया
दानिश कनेरिया ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान भारतीय टीम की गेंदबाजी को लेकर बड़ा सवाल उठाया। उन्होंने कहा,
भारत की गेंदबाजी एक बड़ा चिंता का विषय है। नेपाल ने भारत के खिलाफ 200 से ज्यादा रन बना दिए। नेपाल के पास बैटिंग में उतना एक्सपीरियंस नहीं है, जबकि भारत की गेंदबाजी के पास काफी अनुभव है। नेपाल को 150 रन पर ऑल आउट कर देना चाहिए था। अगर नेपाल ने 230 रन बना दिए तो सोचिए पाकिस्तान क्या करेगा। भारतीय सेलेक्टर्स को भारत की गेंदबाजी पर ध्यान देना चाहिए था। कप्तान रोहित शर्मा काफी कंफ्यूज लग रहे हैं। ऐसा लगता है कि उनको पता ही नहीं है कि वो इस पिच पर 300 रन को डिफेंड कर सकते हैं या नहीं। यही दिक्कत उनकी बैटिंग के साथ भी है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने पल्लेकेले में खेले गए मुकाबले में नेपाल को 10 विकेटों से बुरी तरह हरा दिया। नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 231 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। लेकिन बारिश की वजह से टीम इंडिया को 23 ओवर में 145 रनों के टारगेट मिला, जिसे आसानी के साथ भारत ने 21वें ओवर में हासिल कर लिया।