एशिया कप के लिए केएल राहुल को नहीं मिलनी चाहिए थी मुख्य स्क्वाड में जगह, पाकिस्तान से आया बड़ा बयान 

राहुल को रिजर्व खिलाड़ी बनाना चाहिए था: कनेरिया (Pic Credit: BCCI)
राहुल को रिजर्व खिलाड़ी बनाना चाहिए था: कनेरिया (Pic Credit: BCCI)

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने भारत की एशिया कप (Asia Cup 2023) टीम में संजू सैमसन (Sanju Samson) की जगह केएल राहुल (KL Rahul) के चुने जाने पर असंतोष जताया है। उन्होंने कहा है कि राहुल लंबे समय से अपनी फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहें हैं और उन्होंने इस साल आईपीएल में भी लगातार रन नहीं बनाए थे।

केएल राहुल लंबी चोट के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहें हैं लेकिन मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा है कि राहुल को अभी हल्की चोट है इसलिए वे एशिया कप के शुरुआती मैचों में नहीं खेलेंगे। अगरकर ने ये भी स्पष्ट किया था कि राहुल की ये पुरानी वाली चोट नहीं है।

राहुल का चुनाव अनुचित- दानिश कनेरिया

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए दानिश कनेरिया ने केएल राहुल के टीम में चुनाव को लेकर कहा,

केएल राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में भी प्रदर्शन नहीं किया जिसके कारण उन्हें अपनी जगह गंवानी पड़ी। फिर वे आईपीएल में भी रन बनाने में नाकाम रहें। वह चोटिल हुए और ठीक हो कर दोबारा टीम में वापस आ गए। ये बिलकुल अनुचित है। अगर भारत ने राहुल को एक और मौका दिया तो उन्हें संजू सैमसन को भी स्क्वाड में चुनना चाहिए था। राहुल को रिजर्व खिलाड़ी बनाना चाहिए था। हो सकता है कि शायद वो इतना बड़ा नाम हो गए हैं कि वें उन्हें ड्रॉप नहीं कर सकते।

अगर राहुल के वनडे आंकड़ों पर नजर डालें तो इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने करियर में 54 एकदिवसीय मैच खेले हैं जहां उन्होंने 52 पारियों में 45.13 की औसत से 1986 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 13 अर्धशतक भी लगाए हैं।

राहुल के चुनाव पर उठ रहे सवालों के बीच अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह प्रदर्शन के दम पर एशिया कप में अपने चुनाव को सही साबित कर पाते है या नहीं।

Quick Links