पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup 2023) के मुकाबले में जिस तरह से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बल्लेबाजी की उसको लेकर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी को लेकर खुशी जताई है। कार्तिक के मुताबिक जिस तरह से अय्यर ने बैटिंग की उससे वो काफी खुश हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा। रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जैसे दिग्गज खिलाड़ी ज्यादा रन नहीं बना पाए। श्रेयस अय्यर ने इंजरी के बाद वापसी की थी लेकिन वो ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना सके। हालांकि अय्यर ने जब तक बैटिंग की वो काफी कॉन्फिडेंट लगे। उन्होंने 9 गेंद पर 2 चौके की मदद से 14 रन बनाए और उनके दोनों ही चौके काफी बेहतरीन रहे। हारिस रऊफ की जिस गेंद पर वो आउट हुए उस पर भी उन्होंने काफी बेहतरीन शॉट खेला था लेकिन वो सीधा हाथ में चली गई।
दिनेश कार्तिक ने श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी पर जताई खुशी
दिनेश कार्तिक के मुताबिक भले ही श्रेयस अय्यर बड़ी पारी नहीं खेल पाए लेकिन वो अच्छे टच में दिखे। उन्होंने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा,
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में श्रेयस अय्यर ने जिस तरह की बल्लेबाजी की उससे मैं काफी खुश था। मेरे हिसाब से वो काफी अच्छी पोजिशन में थे।
आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर को नेपाल के खिलाफ मैच में एक बार फिर से बल्लेबाजी का मौका मिल सकता है। ऐसे में वो इस मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन कर लय में आना चाहेंगे। नंबर 4 की पोजिशन पर उनका बेहतर खेलना काफी जरूरी हो जाता है, क्योंकि टीम इंडिया के लिए ये क्रम लंबे समय से एक बड़ी समस्या रही है। श्रेयस अय्यर के ऊपर सबकी निगाहें होंगी।