एशिया कप 2023 (Asia Cup) में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं लेकिन उससे पहले कमेंट्री पैनल में बहुत बड़ा बदलाव किया गया है। एशिया कप के लिए कमेंट्री टीम काफी पहले ही घोषित की जा चुकी थी लेकिन इसमें कई अहम बदलाव किए गए हैं। कुछ नए कमेंटेटर्ट को शामिल किया गया है, जबकि कुछ कमेंटटर्स अब हिस्सा नहीं होंगे।
ऑफिशियल ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट कर कमेंटेटर्स की लिस्ट का ऐलान किया है। हम आपको बताते हैं कि एशिया कप 2023 में कौन-कौन से कमेंटेटर्स कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे।
भारत - रवि शास्त्री, गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, इरफान पठान, पियूष चावला, संजय बांगर, संजय मांजरेकर, दीप दासगुप्ता, मोहम्मद कैफ, आदित्य तारे और रजत भाटिया।
पाकिस्तान - वसीम अकरम, वकार यूनिस, आमिर सोहेल और बाजिद खान।
श्रीलंका - मर्वन अटापट्टू।
न्युट्रल कमेंटेटर्स - एंडी फ्लावर (जिम्बाब्वे), मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया) और डॉमिनिक कॉर्क (इंग्लैंड)।
एशिया कप के कमेंट्री पैनल से रमीज राजा और स्कॉट स्टायरिश बाहर
इस कमेंट्री पैनल में काफी बदलाव हुए हैं। पहले जो लिस्ट जारी हुई थी उसमें पाकिस्तान के रमीज राजा का भी नाम था लेकिन अब उन्हें हटा दिया गया है। इसके अलावा बांग्लादेश के अतहर अली खान का नाम भी पहले था लेकिन अब वो भी कमेंट्री पैनल का हिस्सा नहीं होंगे। श्रीलंका के रसेल अर्नोल्ड की जगह मर्वन अटापट्टू को शामिल कर लिया गया। वहीं मैथ्यू हेडन और एंडी फ्लावर जैसे नए नाम कमेंट्री पैनल में जुड़े हैं। न्यूजीलैंड के स्कॉट स्टायरिश भी कमेंट्री पैनल का हिस्सा थे लेकिन उन्होंने खुद अपना नाम वापस ले लिया था और खुद को कमेंट्री पैनल में शामिल किए जाने पर हैरानी जताई थी।
आपको बता दें कि एशिया कप 2023 का आयोजन इस बार हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित किया जाएगा। इसके तहत चार मैच पाकिस्तान में और बाकी नौ मैच श्रीलंका में होंगे।