पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup 2023) के मुकाबले में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ज्यादा रन नहीं बना पाए और इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि शुभमन गिल के अंदर क्या बड़ी कमी है जिसके ऊपर उन्हें काम करने की जरूरत है। गंभीर के मुताबिक अंदर आती गेंदों के खिलाफ गिल को अपनी तकनीक में सुधार लाना होगा।
शुभमन गिल को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ओपनिंग करने का मौका मिला लेकिन वो उसका बिल्कुल भी फायदा नहीं उठा पाए। उन्होंने 32 गेंद पर सिर्फ 10 रन बनाए और इस दौरान केवल एक ही चौका लगाया। शुभमन गिल ने डिफेंस पर ज्यादा ध्यान दिया और शॉट्स खेलने की कोशिश ही नहीं की। इसी वजह से वो बिल्कुल भी अपने लय में नहीं लगे।
शुभमन गिल को अपनी बैटिंग में सुधार करना होगा - गौतम गंभीर
गौतम गंभीर के मुताबिक शुभमन गिल के बैट और पैड के बीच काफी बड़ा गैप था और इसी वजह से वो बोल्ड हो गए। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान गंभीर ने कहा,
शुभमन गिल के अंदर ये तकनीकी कमी है लेकिन मेरा मानना है कि उन्होंने अपना नैचुरल गेम नहीं खेला। दूसरे छोर से लगातार विकेट्स गिर रहे थे और शुभमन गिल ने साझेदारी बनाने की कोशिश की। रोहित शर्मा आउट हो गए और उसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर का विकेट भी गिर गया। इसलिए शुभमन गिल पार्टनरशिप बनाने का प्रयास कर रहे थे। ये अच्छी गेंद थी लेकिन जब आप बैट और पैड के बीच में इतना गैप रखेंगे तो एक बेहतरीन गेंदबाज आपको एक्सपोज कर देगा। शुभमन गिल के लिए ये काफी जरूरी है कि वो अपनी इस कमजोरी पर काम करें।
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में तीसरा मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया।