पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने एशिया कप 2023 (Asia Cup) में इंडिया-नेपाल (India vs Nepal) के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम को चाहिए कि इस मुकाबले को एक प्रैक्टिस मैच की तरह लें और आगे के मैचों के लिए बेहतर तैयारी करें।
भारत और नेपाल के बीच सोमवार को पल्लेकेले में मुकाबला खेला जाएगा। नेपाल को अपने पहले मैच में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं भारतीय टीम की अगर बात करें तो उनका मैच पाकिस्तान के साथ बेनतीजा रहा था। बारिश की वजह से मैच का कोई भी नतीजा नहीं निकल पाया था। इस मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी उतनी अच्छी नहीं रही थी। टॉप ऑर्डर के सारे बल्लेबाज फेल रहे थे। ऐसे में नेपाल के सामने ये बल्लेबाज जरूर अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
नेपाल के खिलाफ मैच को प्रैक्टिस की तरह लीजिए - हरभजन सिंह
इंडिया टुडे पर बातचीत के दौरान हरभजन सिंह से पूछा गया कि क्या भारत को नेपाल के खिलाफ मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना चाहिए। इसके जवाब में उन्होंने कहा,
पैनिक करने की कोई जरूरत नहीं है। मुझे नहीं लगता है कि प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव होगा। पाकिस्तान के खिलाफ जो टीम खेली थी, वही नेपाल के खिलाफ भी खेलेगी। एक बल्लेबाज या गेंदबाज के तौर पर इस मैच में आप ज्यादा से ज्यादा समय मैदान में बिताइए। उन चीजों पर काम कीजिए जो आप पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ करना चाहते हैं। ये मुकाबले उसी के लिए ही हैं। मैदान में प्रैक्टिस करने से बेहतर कुछ और नहीं हो सकता है। इस मैच को प्रैक्टिस की तरह लीजिए और जिस तरह से आप खेलना चाहते हैं, उसी तरह से खेलिए। थोड़ा सा और वक्त लीजिए और चीजें आपके लिए बेहतर होंगी।