उम्मीद करता हूं कि...KL Rahul की बैटिंग को लेकर पूर्व स्पिनर का बड़ा बयान

Sri Lanka Asia Cup Cricket
केएल राहुल काफी फॉर्म में लग रहे हैं

टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में केएल राहुल (KL Rahul) की बेहतरीन पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने केएल राहुल की काफी तारीफ की और कहा कि वो इस वक्त काफी बढ़िया खेल रहे हैं।

श्रीलंका के खिलाफ मैच में टीम इंडिया ने एक समय 91 रन तक 3 विकेट गंवा दिए थे। यहां से केएल राहुल और इशान किशन ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की। केएल राहुल ने इस दौरान 44 गेंद पर 39 रनों की पारी खेली जिसमें दो चौके शामिल थे।

केएल राहुल बहुत ही बेहतरीन बैटिंग कर रहे हैं - हरभजन सिंह

हरभजन सिंह के मुताबिक ये साझेदारी काफी अहम थी और केएल राहुल ने बेहतरीन बैटिंग की। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

केएल राहुल के साथ इशान किशन की साझेदारी काफी अहम थी। उम्मीद है मैं नजर नहीं लगा रहा हूं लेकिन केएल राहुल बहुत ही अच्छा खेल रहे हैं। यही आशा करता हूं कि वो इंजरी का शिकार ना हों या फिर कुछ और ऐसा ना हो। वो काफी बेहतरीन तरीके से रन बना रहे हैं और ऐसा नहीं लग रहा था कि वो उसी पिच पर खेल रहे हैं जिस पर बाकी बल्लेबाज खेल रहे थे।

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने कोलंबो में खेले गए एशिया कप के मुकाबले में श्रीलंका को 41 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 49.1 ओवर में 213 रन पर सिमट गई। कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से दुनिथ वेल्लालागे ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 40 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इसके अलावा चरित असालंका ने भी 18 रन देकर 4 विकेट लिए। हालांकि इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 41.3 ओवर में सिर्फ 172 रन बनाकर सिमट गई। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने फाइनल में भी जगह बना ली है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment