पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी अटैक को लेकर भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि दबाव पड़ने पर पाकिस्तान की बेहतरीन गेंदबाजी भी बिखर सकती है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक अगर शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को विकेट ना दिया जाए तो इसका असर पूरी बॉलिंग लाइन-अप पर पड़ेगा।
एशिया कप में पाकिस्तान टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है। शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ ने जबरदस्त गेंदबाजी की है। इन तीनों गेंदबाजों ने लगभग हर एक मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की है और विपक्षी टीम को ज्यादा रन नहीं बनाने दिए हैं। हारिस रऊफ अभी तक सबसे ज्यादा 9 विकेट ले चुके हैं। शाहीन अफरीदी ने पिछले मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही बल्लेबाजों को आउट किया था।
शाहीन अफरीदी को एक भी विकेट ना दिया जाए - हरभजन सिंह
वहीं हरभजन सिंह ने टीम इंडिया को बड़ी सलाह देते हुए कहा है कि वो शाहीन को विकेट्स ना दें। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
भारतीय टीम को ये सुनिश्चित करना होगा कि शाहीन अफरीदी को एक भी विकेट ना दिया जाए। अगर उन्हें विकेट नहीं मिला तो फिर दबाव दूसरे गेंदबाजों पर आ जाएगा। जब दबाव पड़ेगा तो इस वर्ल्ड क्लास बॉलिंग के खिलाफ भी रन बनेंगे। अगर भारतीय टीम पहले बैटिंग करती है तो उन्हें 300 के आस-पास का स्कोर बनाना चाहिए।
आपको बता दें कि 10 सितंबर को एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि इस मैच में बारिश के पूरे आसार हैं और इसी वजह से सिर्फ इस मैच के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है। अगर बारिश की वजह से 10 सितंबर को मैच नहीं हो पाता है तो फिर 11 सितंबर को ये मुकाबला खेला जा सकेगा।