एशिया कप (Asia Cup) में भारतीय टीम (Indian Team) अपने दूसरे मुकाबले में सोमवार को नेपाल (Napal Team) के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। टीम इंडिया का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ था और यह बारिश की भेंट चढ़ गया था। भारत और पाकिस्तान को 1-1 अंक मिला था। भारतीय टीम एक पॉइंट के साथ ग्रुप ए की तालिका में दूसरे स्थान पर है। टीम इंडिया नेपाल को हराकर सुपर 4 का टिकट कटाना चाहेगी। पाकिस्तानी टीम ने सुपर 4 में जगह बना ली है।
नेपाल की टीम पाकिस्तान के खिलाफ अपने पिछले मैच में 238 रनों के बड़े अंतर से पराजित हुई थी। नेपाल के पास बड़ी टीमों के खिलाफ खेलने का उतना अनुभव भी नहीं है। उनके लिए यह मुकाबला कहीं से भी आसान नहीं होगा। भारत और नेपाल दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला है। हारने वाली टीम सुपर 4 से बाहर हो जाएगी। टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। भारतीय टीम में बदलाव होगा क्योंकि जसप्रीत बुमराह निजी कारणों से स्वदेश लौटे हैं।
संभावित एकादश
India
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
Nepal
कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, रोहित पौडेल (कप्तान), आरिफ शेख, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिचाने, ललित राजबंशी।
पिच और मौसम की जानकारी
पल्लेकेले में पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होगी। तेज गेंदबाजों को नई गेंद से स्विंग मिल सकती है लेकिन बाद में बल्लेबाजी आसान रहेगी। मौसम को लेकर चिंताजनक खबर है। दूसरी पारी के दौरान 66 फीसदी आसार बारिश के हैं। ऐसे में भारत और पाकिस्तान वाले मैच की तरह स्थिति हो सकती है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार मुकाबला दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। हॉटस्टार एप्लिकेशन पर भी मैच का लाइव प्रसारण होगा।