Asia Cup 2023 : भारत-बांग्लादेश मैच का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम, सीधा प्रसारण

Rahul
Sri Lanka Asia Cup Cricket
Sri Lanka Asia Cup Cricket

एशिया कप (Asia Cup 2023) का सुपर 4 का आखिरी मुकाबला टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जायेगा। बांग्लादेश की टीम ने सुपर 4 में शुरूआती 2 मुकाबले पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ गंवा दिए थे और फाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। जबकि टीम इंडिया ने पाकिस्तान और श्रीलंका को लगातार दो मुकाबलों में मात देकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।

टीम इंडिया इस मैच में अपनी टीम में प्रयोग के रूप में कुछ बदलाव करना चाहेगी, ताकि दिग्गज खिलाड़ियों को आराम मिल सके लेकिन वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए शायद ही ऐसा देखने को मिले। दूसरी तरफ बांग्लादेश टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम अपने बच्चे के जन्म के चलते इस मुकाबले में हिस्सा नहीं लेंगे। हालांकि बांग्लादेश भी अपनी टीम में युवा खिलाड़ियों को अजमाना चाहेगी ताकि वनडे वर्ल्ड कप से पहले एक मजबूत टीम तैयार हो सके।

IND vs BAN के बीच Asia Cup मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI

India

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

Bangladesh

शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास (विकेटकीपर), तौहीद हृदय, अफीफ होसैन, मोहम्मद नईम, शमीम होसैन, मेहदी हसन मिराज़, तस्कीन अहमद, नसुम अहमद, हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम

पिच और मौसम की जानकारी

कोलम्बो के आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच बैटिंग करने के लिए अच्छी होगी लेकिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सहित होगा। बाद में गेंदबाजों को भी काफी मदद मिल सकती है। मौसम को लेकर परेशान करने वाली खबर यह है कि मुकाबले के दौरान बारिश का खलल देखने को मिल सकता है।

मैच का सीधा प्रसारण

इस मुकाबले का सीधा प्रसारण दोपहर 3 बजे से होगा। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर मुकाबला लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा डिजनी+हॉटस्टार पर मैच का सीधा प्रसारण देखा जा सकता है।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment