Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम, सीधा प्रसारण

कड़ी टक्कर की उम्मीद (Courtesy: BCCI)
कड़ी टक्कर की उम्मीद (Courtesy: BCCI)

एशिया कप में रविवार को बड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच घमासान होगा। सुपर 4 के इस मैच का आयोजन कोलम्बो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा। पाकिस्तानी टीम ने सुपर 4 में अपने पहले मैच में बांग्लादेश को पराजित किया था। इस मैच में जीत दर्ज करते हुए स्थिति मजबूत करने का प्रयास पाक टीम करने वाली है। हालांकि भारत को हराना आसान काम नहीं कहा जा सकता है।

पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी ने इस एशिया कप में प्रभावित करने वाला कार्य किया है। बल्लेबाजी भी ठीक रही है। टीम दोनों विभागों में संतुलित दिख रही है। टीम इंडिया को बैटिंग में अच्छा करना होगा। पाकिस्तान के खिलाफ लीग चरण में टीम इंडिया के टॉप बल्लेबाज फ्लॉप हो गए थे। उस तरह की गलतियों से बचना होगा। भारत के पास भी गेंदबाजी और बैटिंग धाकड़ है। एक करीबी मैच देखने को मिल सकता है।

संभावित एकादश

India

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल/इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

Pakistan

फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ

पिच और मौसम की जानकारी

मौसम की बात करें, तो बारिश हो सकती है। तूफ़ान भी देखने को मिल सकता है। इसे देखते हुए ही रिजर्व डे रखा गया है। पिच की बात की जाए, तो गेंदबाजों को खुश होने का मौका मिल सकता है। पिच बल्लेबाजी के लिए उतनी आसान नहीं रहेगी। स्पिनरों की अहम भूमिका रहने वाली है। स्कोर करना मुश्किल होगा।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजे यह मैच शुरू हो जाएगा। इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखने को मिलेगा। इसके अलावा डिजनी+हॉटस्टार पर भी मुकाबला लाइव देखा जा सकेगा।

Quick Links

Edited by निरंजन
Be the first one to comment