Asia Cup 2023 : भारत ने जीता टॉस, रोहित शर्मा ने प्रमुख खिलाड़ी को प्लेइंग XI से किया बाहर 

टॉस के दौरान रोहित शर्मा और दसुन शनाका (PIC : BCCI Twitter)
टॉस के दौरान रोहित शर्मा और दसुन शनाका (PIC : BCCI Twitter)

2023 एशिया कप (Asia Cup) में सुपर 4 का रोमांच जारी है और आज टूर्नामेंट के 10वें मुकाबले में भारत और श्रीलंका (IND vs SL) की भिड़ंत कोलंबो में है। टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी चुनी है। कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। वहीं उन्होंने लगातार तीन दिन खेलने के बारे में कहा कि एक स्पोर्ट्समैन होने के नाते आपको इस तरह की चुनौतियों से गुजरना पड़ता है। पिछला गेम हमारे लिए अच्छा था, हमने अच्छी बल्लेबाजी की और फिर अच्छी गेंदबाजी करके स्कोर का बचाव करने उतरे। लेकिन फिर से यह एक नया दिन और एक नया गेम है। पिच अलग दिख रही है, काफी सूखी दिख रही है और कोई घास नहीं है और इसलिए हम शार्दुल की जगह अक्षर को लेकर आए हैं। इससे स्पिनरों को मदद मिल सकती है लेकिन हमारे पास तीन अच्छे तेज गेंदबाज भी हैं।

वहीं श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करते। हमारी तुलना में भारत काफी मजबूत टीम है लेकिन हमें किसी तरह अच्छा खेल दिखाना होगा और मैच जीतने का प्रयास करना होगा। श्रीलंकाई टीम ने अपनी प्लेइंग XI में कोई भी बदलाव नहीं किया है।

आज के मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

श्रीलंका : दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पैथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेल्लालागे, महीश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, कसून रजिता

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment