एशिया कप 2023 में पाकिस्तान से होने वाले मैच को लेकर रोहित शर्मा ने दी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया 

Neeraj
IND vs PAK : T20 World Cup 2022
IND vs PAK : T20 World Cup 2022

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Shrama) वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं। उनके अलावा टीम के अन्य कई सीनियर खिलाड़ियों को सीरीज में आराम दिया गया है। इनमें रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम भी शामिल है। रोहित आयरलैंड के खिलाफ इस महीने खेली जाने वाली दो मैचों की टी20 सीरीज में भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। अब वो सीधा एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के दौरान एक्शन में दिखेंगे।

एशिया कप में टीम इंडिया अपने सफर का आगाज 2 सितम्बर को अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (IND vs PAK) के विरुद्ध खेलते हुए करेगी जिसका सभी क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है। 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद ये दोनों टीमें एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होंगी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच चुनौतीपूर्ण होगा।

दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स ने गुरुवार को रोहित शर्मा का एक वीडियो साझा किया जिसमें वो पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के बारे में बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा,

जैसे कि मैंने कहा कि जब हम पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हैं, तो ये हमेशा चुनौतीपूर्ण रहता है लेकिन हमें ये सोचकर खेलना है कि हर बार की तरह हम एक विरोधी टीम के खिलाफ खेल रहे हैं, जिसके खिलाफ हमें अच्छा प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करनी है। हालाँकि, ये इतना आसान नहीं होने वाला क्योंकि उनकी टीम में कई अच्छे खिलाड़ी है जो मैच का रुख पलटने में माहिर है। इस वजह से ये मुकाबला टक्कर का रहने वाला है।

एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड

एशिया कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच अब तक 17 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 9 मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है, जबकि छह मैचों में पाकिस्तान ने जीत हासिल की है। वहीं, दो मैचों का नतीजा नहीं निकला है। इस रिकॉर्ड के तहत भारत का पलड़ा पाकिस्तान से भारी है।

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now