एशिया कप 2023 (Asia Cup) में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले से पहले लगातार बयानबाजी हो रही है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मोईन खान ने भी एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान की टीम इस बार भारत के मुकाबले ज्यादा बेहतर दिखाई दे रही है। भारतीय टीम केवल दो-तीन प्लेयर्स पर ही डिपेंड है।
पाकिस्तान की टीम इस वक्त आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन है। उन्होंने हाल ही में अफगानिस्तान को वनडे सीरीज में 3-0 से हराया और इसके बाद वो रैंकिंग में नंबर एक पर आ गए। उनके गेंदबाज और बल्लेबाज सभी फॉर्म में लग रहे हैं और इसी वजह से पाकिस्तान का पलड़ा भारी माना जा रहा है।
पाकिस्तान की टीम ज्यादा बैलेंस्ड है - मोईन खान
भारत के आज तक और पाकिस्तान के जियो न्यूज पर एक साझा कार्यक्रम के दौरान मोईन खान ने पाकिस्तान टीम को ज्यादा बैलेंस्ड बताया। उन्होंने कहा,
पाकिस्तान का हालिया फॉर्म काफी अच्छा रहा है। टीम इस वक्त वनडे फॉर्मेट में नंबर वन की पोजिशन पर है। भारतीय टीम के अंदर बड़ी दिक्कत ये है कि पिछले कुछ समय से टीम के अंदर निरंतरता की कमी रही है। टीम सेलेक्शन में वो निंरतरता नहीं रही है और इसी वजह से उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। कभी किसी का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहता है तो कभी कोई इंजरी का शिकार हो जाता है। जसप्रीत बुमराह लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं और उनके लिए चीजें आसान नहीं होंगी। अगर दोनों टीमों की तुलना करें तो पाकिस्तान ज्यादा बेहतर टीम लग रही है। भारत की टीम सिर्फ दो या तीन ही खिलाड़ियों पर डिपेंड कर रही है।
आपको बता दें कि एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच पल्लेकेले में खेला जाएगा। एशिया कप में ये भारत का पहला मैच होगा और टीम चाहेगी कि जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया जाए।