पाकिस्तान के खिलाफ 10 सितंबर को होने वाले बड़े मुकाबले से पहले पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया को बड़ी सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि अगर इस मैच में इशान किशन को ड्रॉप करके केएल राहुल को खिलाया जाता है तो फिर ये काफी बड़ी गलती होगी। गौतम गंभीर के मुताबिक जिस तरह से इशान किशन ने प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए उन्हें ही प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना चाहिए।
दरअसल केएल राहुल आईपीएल से ही चोटिल चल रहे थे और अब जाकर वो फिट हुए हैं। हालांकि उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद से एक भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। वहीं दूसरी तरफ इशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया था और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बेहद दबाव में बेहतरीन पारी खेली थी। इसी वजह से उन्होंने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की थी।
इशान किशन को लगातार मौके नहीं मिलते हैं - केएल राहुल
अब केएल राहुल सुपर-4 मुकाबलों के लिए उपलब्ध हैं और ऐसे में ये कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद इशान किशन को ड्रॉप करके केएल राहुल को खिला लिया जाए। हालांकि गौतम गंभीर का मानना है कि अगर भारतीय टीम ऐसा करती है तो फिर ये उनकी काफी बड़ी गलती होगी। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
भारतीय टीम अगर इशान किशन की बजाय केएल राहुल को खिलाती है तो फिर ये उनकी काफी बड़ी गलती होगी। इशान किशन को ज्यादा मौके नहीं मिलते हैं लेकिन जब उन्हें मौके मिलते हैं तो फिर उनके ऊपर दबाव होता है। उन्होंने दोहरा शतक लगाया है लेकिन इसके बावजूद उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। दोहरे शतक के बाद उन्हें अगली सीरीज के लिए टीम में ही नहीं चुना गया। इशान किशन किस पोजिशन पर बैटिंग करेंगे ये एक अलग मुद्दा है लेकिन वो वनडे क्रिकेट को काफी अच्छी तरह से समझते हैं।