केएल राहुल ने लगातार तीन दिन मैच खेलने को लेकर दिया बड़ा बयान, खिलाड़ियों के फिटनेस को लेकर कही ये बात

Sri Lanka Asia Cup Cricket
केएल राहुल ने तीन दिनों के दौरान बेहतरीन फिटनेस दिखाया

टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने लगातार तीन दिन मुकाबले खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि किस तरह से खिलाड़ियों के फिटनेस का ये एक बड़ा टेस्ट था। केएल राहुल के मुताबिक उन्हें खुशी है कि सभी खिलाड़ी इस पर खरे उतरे और उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई।

भारतीय टीम को एशिया कप 2023 में लगातार तीन दिन मुकाबले खेलने पड़े। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 10 सितंबर को शुरु हुआ लेकिन बारिश की वजह से ये रिजर्व डे में चला गया। इसी वजह से टीम इंडिया को 10 और 11 सितंबर दोनों दिन मैच खेलने पड़े और इसके बाद 12 सितंबर को भी श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला खेलना पड़ा। इस तरह से टीम इंडिया को लगातार तीन दिन मैच खेलने पड़े।

हमारे सामने फिटनेस को लेकर काफी चैलेंज था - केएल राहुल

केएल राहुल ने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान लगातार तीन दिन खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

ये काफी शानदार रहा। ये हमारे लिए एक फिजिकल चैलेंज भी था। कंडीशंस उतने सही नहीं थे। हमारा काफी ज्यादा टेस्ट हुआ और मुझे लगता है कि खिलाड़ियों ने जो जज्बा दिखाया उससे मैं काफी खुश था। टीम की जीत में योगदान देखकर काफी खुशी हो रही है। मैं पार्टनरशिप बनाना चाहता था।

आपको बता दें कि केएल राहुल ने लंबे समय के बाद इंडियन टीम में वापसी की थी और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जबरदस्त शतक लगाया था। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ मैच में वो उतना ज्यादा रन नहीं बना पाए और स्पिन के सामने फंस गए। हालांकि केएल राहुल ने पूरे मैच के दौरान कीपिंग जरूर की और ये टीम इंडिया के लिहाज से काफी अच्छा संकेत है। केएल राहुल ने साबित किया है कि वो पूरी तरह से फिट हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now