पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले में अपनी खतरनाक गेंदबाजी को लेकर टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो अपने इस परफॉर्मेंस को हमेशा याद रखेंगे। कुलदीप यादव के मुताबिक उनकी गेंदबाजी में अब ज्यादा आक्रामकता आ गई है।
कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में काफी बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 8 ओवरों में सिर्फ 25 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उन्होंने किसी भी पाकिस्तानी बल्लेबाज को क्रीज पर खड़े होने का मौका ही नहीं दिया।
बड़ी टीम के खिलाफ 5 विकेट लेना शानदार होता है - कुलदीप यादव
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुलदीप यादव ने अपनी इस बेहतरीन गेंदबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,
जब आप किसी बड़ी टीम के खिलाफ पांच विकेट चटकाते हैं तो इससे आपका कॉन्फिडेंस काफी ज्यादा बढ़ जाता है। जब भी मैं रिटायरमेंट लूंगा मैं हमेशा पाकिस्तान के खिलाफ इन पांच विकेटों को याद रखुंगा। अपने घुटने की सर्जरी के बाद से मैं पिछले डेढ़ साल से खेल रहा हूं। मेरा रन-अप थोड़ा सीधा हो गया है। मेरी गेंदबाजी में और आक्रामकता आ गई है। क्रीज में एप्रोच काफी अच्छा है और शायद पहले मेरा बॉलिंग हैंड काफी गिर जाता था और अब ये कंट्रोल में है। अब ये बल्लेबाज की तरफ ज्यादा जाता है।
आपको बता दें कि इससे पहले गौतम गंभीर ने कहा था कि इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड कुलदीप यादव को मिलना चाहिए था। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा था,
मेरे लिए कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ द मैच होने चाहिए थे। मुझे पता है कि विराट कोहली ने शतक लगाया, केएल राहुल ने शतक लगाया, रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अर्धशतक लगाया। लेकिन इस तरह की परिस्थितियों में जहां पर गेंद सीम और स्विंग हो रही थी तब कोई स्पिनर अगर 8 ओवर में 5 विकेट लेता है और खासकर पाकिस्तान के खिलाफ जो स्पिन को काफी अच्छी तरह खेलते हैं तो फिर ये गेम चेंजिंग मोमेंट है।