एशिया कप 2023 से पहले टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इंजरी का शिकार हो गए हैं। वो पहले दो मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इसको लेकर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि केएल राहुल का एशिया कप से पहले एक बार फिर चोटिल होना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं है।
एशिया कप के आगाज से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जिसमें उन्होंने कहा कि केएल राहुल पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ होने वाले शुरूआती मुकाबलों में नहीं खेल पायेंगे। हाल ही में जब एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ था, तो मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को टीम में चुना था। हालांकि अब खबरें आ रही हैं कि केएल राहुल पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं।
केएल राहुल का अनफिट होना टीम इंडिया के लिए बुरी खबर - मोहम्मद कैफ
मोहम्मद कैफ के मुताबिक केएल राहुल का इस तरह से एक बार फिर अनफिट होना टीम इंडिया के लिए सही खबर नहीं है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
इसका मतलब ये है कि केएल राहुल की इंजरी और भी ज्यादा गहरी हो सकती है। अगर वो अभी अनफिट हैं तो इसकी कोई गारंटी नहीं है कि वो दो मैच के बाद फिट हो जाएंगे। भारतीय फैंस के लिए ये खबर अच्छी नहीं है क्योंकि केएल राहुल वनडे में पांचवें नंबर पर काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। उनके आंकड़े काफी अच्छे हैं। केएल राहुल को पता है कि गियर कब चेंज करना है और तेजी से कैसे रन बनाना है। अगर आप इशान किशन को भी वहां पर खिलाते हैं तब भी आपको केएल राहुल का रिप्लेसमेंट नहीं मिलेगा।
आपको बता दें कि केएल राहुल के बाहर होने के चलते विकेटकीपर इशान किशन को प्लेइंग XI में जगह मिल सकती है और वह भारत के लिए टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।