पाकिस्तान और श्रीलंका (Pakistan vs Sri Lanka) के बीच एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में आज रोमांचक जंग होने वाली है। दोनों टीमों के बीच आज सुपर-4 का महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाएगा। फाइनल में पहुंचने के लिहाज से दोनों टीमों आज के मुकाबले में जीत के इरादे से उतरेगी। इस मैच के लिए श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमों ने जमकर अभ्यास किया है। इसी अभ्यास सत्र के बीच पाकिस्तान टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल (Morne Morkel) पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को नेट्स में जमकर अभ्यास कराते नजर आए।
बॉलिंग कोच मोर्केल ने रिजवान को जमकर कराया अभ्यास
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को नेट्स में जमकर बल्लेबाजी का अभ्यास कराते दिखे। इस दौरान मोर्केल ने खुद भी गेंदबाजी की। वहीं उनकी गेंदबाजी पर मोहम्मद रिजवान डटकर सामना करते नजर आए।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि ‘यू ब्यूटी, देखें गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल नेट्स में मोहम्मद रिजवान के खिलाफ पूरी लय में। फैंस को भी रिजवान और मोर्केल का यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है।
आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में मोहम्मद रिजवान का बल्ला चलना पाकिस्तान टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है। पिछले कुछ मैचों से उनका बल्ला नहीं चल सका जिसका नुकसान पाकिस्तान टीम को काफी हुआ है। ऐसे में आज होने वाले महत्वपूर्ण मुकाबले में टीम यही उम्मीद कर रही है कि उनके बल्ले से रन आएं।
गौरतलब है कि पाकिस्तान टीम ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कल ही कर दिया था। इस मैच में नसीम शाह और हारिस रउफ नहीं नजर आएंगे। नसीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं, जबकि रउफ अभी तक फिट नहीं हो पाए हैं। इन दोनों की जगह पाक ने मोहम्मद वसीम जूनियर और जमान खान को शामिल किया है।