Asia Cup 2023: भारत के खिलाफ हारना काफी निराशाजनक रहा, पाकिस्‍तान के गेंदबाजी कोच ने बयां किया दर्द

Sri Lanka Asia Cup Cricket
पाकिस्‍तान की कोशिश भारत के खिलाफ शर्मनाक शिकस्‍त सहने के बाद दमदार वापसी की होगी

पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket Team) को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल में पहुंचने के लिए गुरुवार को श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। बाबर आजम (Babar Azam) के नेतृत्‍व वाली पाकिस्‍तान का विश्‍वास जरूर डगमगाया हुआ है क्‍योंकि उसे अपने पिछले मैच में चिर-प्रतिद्वंदी भारत (India Cricket Team) के हाथों रिकॉर्ड 228 रन की शिकस्‍त सहनी पड़ी।

इसके अलावा उसके दो प्रमुख तेज गेंदबाज हारिस रउफ और नसीम शाह भी चोटिल हुए। पीसीबी ने जानकारी दी कि नसीम शाह दाएं कंधे में चोट के कारण एशिया कप 2023 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह जमान खान को शामिल किया गया है।

पाकिस्‍तान के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से पहले बताया कि भारत के खिलाफ हारने से उनकी टीम काफी निराश है। याद दिला दें कि भारत के 356/2 के जवाब में पाकिस्‍तान की टीम केवल 128 रन पर ढेर हो गई थी। पाकिस्‍तान को एशिया कप खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन अब उसके फाइनल में पहुंचने की उम्‍मीदें सिर्फ श्रीलंका पर जीत दर्ज करने पर टिकी हैं।

मोर्ने मोर्केल ने श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'भारत के खिलाफ मैच के बाद हम काफी निराश हुए। मेरे लिए, गेंदबाजों के लिए बहुत जरूरी है कि वो खुद पर प्रकाश डालें, अपने आप से कठिन सवाल करें। वैसे, भारतीय बल्‍लेबाजों को भी श्रेय जाता है। उन्‍होंने शुरुआत में हम पर दबाव बनाया। यह हमारे लिए वर्ल्‍ड कप से पहले अच्‍छी सीख है। हम यहां से सबक लेकर दमदार वापसी करेंगे।'

पाकिस्‍तान के श्रीलंका के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले मोर्ने मोर्केल ने अपनी टीम के स्पिनर्स का हौसला बढ़ाया। उन्‍होंने कहा, 'यहां की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार है। मेरे ख्‍याल से हमारे स्पिनर्स इस समय कड़ी मेहनत कर रहे हैं। जब जरुरत होगी तो वो सबसे पहले जिम्मेदारी लेने के लिए आगे आएंगे। वे सभी मैच विजेता और अनुभवी खिलाड़ी हैं। वे जानते हैं कि वापसी कैसे की जाती है।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment