Asia Cup 2023: भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, मुशफिकुर रहीम अहम वजह से बाहर 

Pakistan Asia Cup Cricket
मुशफिकुर रहीम

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है। इस टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक मुकाबले हर दिन खेले जा रहे हैं। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का इस टूर्नामेंट में अबतक सबसे शानदार प्रदर्शन रहा है। टीम इंडिया ने सुपर-4 में पहले पाकिस्तान को बड़ी शिकस्त दी और उसके बाद श्रीलंका को हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं अब टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश से 15 सितंबर को होना है। इस मुकाबले से पहले बांग्लादेशी टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) इस मैच से बाहर हो गए हैं।

मुशाफिकुर रहीम हुए भारत के खिलाफ मैच से बाहर

ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार मुशफिकुर रहीम भारत के खिलाफ होने वाले एशिया कप के मैच में एक्शन में नजर नहीं आएंगे। दरअसल, रहीम हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया है। इस कारण मुशफिकुर को वतन वापस लौटना पड़ा था। अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने परिवार के साथ रहने के लिए रहीम की छुट्टियों को बढ़ा दिया है।

आपको बता दें कि बांग्लादेश की टीम एशिय कप 2023 से बाहर हो गई है। सुपर-4 में बांग्लादेश की टीम अभी तक कोई भी मुकाबला नहीं जीत सकी है। ऐसे में बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ मुकाबला जीतने के इरादे से उतरेगी। वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में अबतक एक भी मुकाबला नहीं हारी है। भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ भी अपना विजयरथ जारी रखना चाहेगी। हालांकि बांग्लादेशी टीम से भारत को कड़ी टक्कर मिल सकती है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि सुपर-4 के इस मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया बाजी मारेगी या शाकिब अल हसन की कप्तानी वाली बांग्लादेश।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now