एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त को होगा और पहला मैच पाकिस्तान में खेला जाएगा। वहीं खबरों के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के प्रेसिडेंट जय शाह को पाकिस्तान आकर पहला मैच देखने का न्योता दिया है।
एशिया कप 2023 का आयोजन इस बार हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित किया जाएगा। इसके तहत चार मैच पाकिस्तान में और बाकी नौ मैच श्रीलंका में होंगे। इसमें दो ग्रुप होंगे और दोनों ही ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर फोर चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी। एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास थी लेकिन भारत ने वहां पर जाकर खेलने से इंकार कर दिया था और इसी वजह से अब न्युट्रल वेन्यू पर मुकाबलों का आयोजन हो रहा है।
पीसीबी ने जय शाह को पाकिस्तान आने का दिया न्योता
टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच 30 अगस्त को मुल्तान में खेला जाएगा। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पीसीबी ने इसके लिए बीसीसीआई सचिव जय शाह को आमंत्रित किया है। इसके अलावा अन्य देशों के बोर्ड मेंबर्स को भी जो एशियन क्रिकेट काउंसिल का हिस्सा हैं उन्हें भी पहले मैच के लिए आमंतण दिया गया है। खबरों के मुताबिक,
पीसीबी चीफ जका अशरफ ने डरबन में हुई आईसीसी मीटिंग के दौरान जय शाह को खुद पाकिस्तान आने का न्यौता दिया था। हालांकि पीसीबी को उस वक्त शर्मिंदगी का शिकार होना पड़ा था जब पाकिस्तानी मीडिया ने ये दावा किया कि जय शाह ने इस आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है लेकिन बाद में भारतीय अधिकारियों ने इन खबरों को सिरे से नकार दिया था।
आपको बता दें कि एशिया कप में टीम इंडिया अपने सफर का आगाज 2 सितम्बर को अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी। इस मुकाबले का इंतजार सभी क्रिकेट फैंस को बेसब्री से है। 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद दोनों टीमें एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में आमने-सामने होंगी।