एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज आज से हो चुका है। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें जमकर तैयारियां कर रही है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल (Pakistan vs Nepal) के बीच मुल्तान में खेला जा रहा है। वहीं एशिया कप में 3 सितंबर को अफगानिस्तान (Afghanistan) टीम अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लाहौर में होगा। इस मुकाबले से पहले अफगानिस्तान की टीम जमकर तैयारी कर रही है। टीम के तैयारियों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
जमकर तैयारियां कर रही है अफगानिस्तान टीम
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में टीम के खिलाड़ी एशिया कप के लिए जमकर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। अफगानिस्तान की टीम लाहौर के नेशनल क्रिकेट अकादमी में प्रैक्टिस करते नजर आ रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान जैसे स्टार अफगानी खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। अफगानिस्तान टीम की तैयारियों को देखते हुए उम्मीद यही लगाई जा रही है कि इस बार यह टीम एशिया कप में धमाल मचाएगी। अफगानिस्तान के फैंस को भी अपनी टीम और स्टार प्लेयर्स से काफी उम्मीदे हैं।
आपको बता दें कि एशिया कप से पहले अफगानिस्तान टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी। हालांकि अफगानिस्तान के लिए वह सीरीज नतीजे के लिहाज से बेहद खराब गई थी। अफगानिस्तानी टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान के हाथों 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में उस सीरीज की कड़वी यादों को भुलाकर टीम एशिया कप में फ्रेश स्टार्ट करना चाहेगी। अफगानिस्तान और बांग्लादेश दोनों ही काफी अच्छी टीमें हैं और इसी वजह से दर्शकों को एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिल सकता है।