बारिश ने पाकिस्तान को बचा लिया, शोएब अख्तर ने दिया चौंकाने वाला बयान

India v Pakistan - Asia Cup
बारिश की वजह से पहले दिन के मैच में खलल पड़ा

एशिया कप (Asia Cup) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच मुकाबले को लेकर पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बारिश की वजह से पाकिस्तान की टीम इस मैच में बच गई। शोएब अख्तर के मुताबिक पहले इंडिया फंसी थी लेकिन आज पाकिस्तान फंस गया था।

पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के मैच में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 24.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले बैटिंग करते हुए टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। दोनों ने काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की लेकिन अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन तभी बारिश आ गई और आगे का खेल नहीं हो पाया। रात में 9 बजे मैच शुरु होना था और 34-34 ओवरों का खेला जाना था लेकिन एक बार फिर बरसात आ गई और मैच रिजर्व डे में चला गया।

हमें आज बारिश ने बचा लिया - शोएब अख्तर

शोएब अख्तर भी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला देखने कोलंबो गए हुए हैं और मैच बारिश की वजह से रुकने के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,

कोलंबो की बरसात काफी जबरदस्त होती है। मैं यहां पर मैच देखने आया था, हम सारे फैंस भी इंतजार कर रहे हैं, इंडियंस भी, पाकिस्तानी भी। लेकिन बारिश ने बचा लिया हमें, फाइनली। पहले इंडिया फंस गया था हमारे आगे और उन्हें बारिश ने बचा लिया था। आज हम फंस गए थे इंडिया के सामने शुक्र है बारिश आ गई।

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। इसके बाद सुपर-4 के मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया था, ताकि बारिश आने पर दूसरे दिन पूरा मैच हो सके।

Quick Links

App download animated image Get the free App now