पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने एशिया कप 2023 (Asia Cup) में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर ये मैच बारिश की वजह से रद्द ना होता और अगर पूरा मुकाबला होता तो पाकिस्तान की टीम ही जीत हासिल करती।
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में तीसरा मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 266 रन बनाए। हालांकि बारिश की वजह से पाकिस्तान को बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला और मैच को रद्द करना पड़ा।
हमारी टीम का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा - शाहीन शाह अफरीदी
वहीं शाहीन शाह अफरीदी का मानना है कि अगर ये पूरा मैच होता तो फिर पाकिस्तान की टीम इस टार्गेट को चेज कर लेती और जीत उनकी ही होती। मैच रद्द होने के बाद पीसीबी के सोशल मीडिया हैंडल पर बातचीत करते हुए शाहीन अफरीदी ने कहा,
मेरी कोशिश यही थी कि नई गेंद से टीम को विकेट दिलाऊं। वो दोबारा मैंने कर दिखाया और दो विकेट जल्दी निकाल दिए। इसके बाद हार्दिक पांड्या और इशान किशन के बीच एक बड़ी पार्टनरशिप लगी थी। उस वक्त हार्दिक पांड्या का विकेट काफी अहम था। मैच नहीं हुआ लेकिन अगर पूरा मैच होता तो रिजल्ट हमारे हाथ में होता। हालांकि मौसम को लेकर हम कुछ नहीं कर सकते हैं लेकिन हमारी एक पारी की परफॉर्मेंस काफी अच्छी रही।
आपको बता दें कि शाहीन शाह अफरीदी ने इस मुकाबले में जबरदस्त गेंदबाजी की और एक बार फिर से भारत के टॉप ऑर्डर की उन्होंने धज्जियां उड़ा दीं। शाहीन अफरीदी ने 10 ओवर में 2 मेडन रखते हुए सिर्फ 35 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को एक बार फिर अपना शिकार बनाया।