Asia Cup 2023: 'जैसा सोचा, वैसा हुआ...', भारत को हराने के बाद शाकिब अल हसन ने किया बड़ा खुलासा

Sri Lanka Asia Cup Cricket
शाकिब अल हसन ने भारत के खिलाफ 80 रन की उम्‍दा पारी खेली

बांग्‍लादेश (Bangladesh Cricket Team) ने शुक्रवार को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 राउंड में भारत (India Cricket Team) को 6 रन से मात दी। इसी के साथ बांग्‍लादेश ने एशिया कप से विजयी विदाई ली। भारत और श्रीलंका पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्‍की कर चुके हैं।

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में बांग्‍लादेश ने पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 265 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 49.5 ओवर में 259 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

बांग्‍लादेश की जीत के बाद कप्‍तान शाकिब अल हसन ने बताया कि टीम में इतने बदलाव क्‍यों किए। इसके अलावा उन्‍होंने भारतीय टीम को मात देने के लिए अपनी रणनीति का खुलासा किया।

शाकिब अल हसन ने कहा, 'हमने उन लड़कों को मौका दिया, जिन्‍होंने ज्‍यादा नहीं खेला है। हमें लगा था कि स्पिनर्स अहम रोल अदा करेंगे और भाग्‍य की बात रही कि ऐसा ही हुआ। जब गेंद पुरानी होती है तो खेलने में मुश्किल होती है। जब महेदी हसन आए तो गेंदबाजी करना आसान नहीं था और बाद में उन्‍होंने अंत में लगातार पांच ओवर डाले।'

शाकिब अल हसन शुक्रवार को अपनी टीम के सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोरर रहे। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 85 गेंदों में छह चौके और तीन छक्‍के की मदद से 80 रन बनाए। अपनी बल्‍लेबाजी के बारे में बात करते हुए शाकिब अल हसन ने कहा, 'मैं इस एशिया कप के दौरान अच्‍छी बल्‍लेबाजी नहीं कर रहा था। मगर आज मुझे क्रीज पर जमने का समय मिला। जब मैंने पहली बाउंड्री जमाई तो अच्‍छा महसूस हुआ। '

इसके अलावा बांग्‍लादेश के कप्‍तान शाकिब अल हसन ने भारतीय टीम पर जीत दर्ज करने के लिए अपने युवा गेंदबाज को भी श्रेय दिया। उन्होंने कहा, 'मैं तंजीम हसन को भी श्रेय देना चाहूंगा।'

तंजीम ने अपने डेब्‍यू मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 32 रन देकर दो विकेट लिए। उन्‍होंने भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा और तिलक वर्मा को अपना शिकार बनाया।

Quick Links