पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एशिया कप (Asia Cup) के लिए चुनी गई भारतीय टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि हार्दिक पांड्या के बैकअप के तौर पर शार्दुल ठाकुर को शामिल करना सही फैसला नहीं है। गौतम गंभीर के मुताबिक हार्दिक पांड्या का बैकअप कोई अगर हो सकता है तो फिर वो शिवम दुबे हैं और उन्हें एशिया कप टीम में चुना जाना चाहिए था।
एशिया कप के लिए सेलेक्टर्स ने भारत की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है जिसमें केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है। हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा को भी जगह मिली है। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर को भी ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।
शिवम दुबे काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं - गौतम गंभीर
हालांकि गौतम गंभीर का मानना है कि एशिया कप टीम में शिवम दुबे का सेलेक्शन होना चाहिए था। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
एक नाम जिस पर जरूर सेलेक्टर्स को विचार करना चाहिए था वो शिवम दुबे हैं। क्योंकि वो काफी जबरदस्त फॉर्म में हैं। आपको हार्दिक पांड्या के बैकअप की जरूरत है। शार्दुल ठाकुर वो बैकअप नहीं हो सकते हैं। शार्दुल ठाकुर बिल्कुल भी हार्दिक पांड्या का बैकअप नहीं हैं।
शिवम दुबे की अगर बात करें तो आईपीएल में उनका परफॉर्मेंस अच्छा रहा था और इसके बाद इंडियन टीम में भी उनका चयन हुआ। इस वक्त वो आयरलैंड टूर पर हैं और दूसरे टी20 मुकाबले में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। शिवम दुबे से आयरलैंड टूर पर गेंदबाजी भी कराई जा रही है। उन्हें पार्ट टाइम गेंदबाज के तौर पर प्रयोग किया जा रहा था।
शिवम दुबे ने जब भारत के लिए अपना डेब्यू किया था, तब उन्हें एक बेहतरीन ऑलराउंडर के तौर पर देखा जा रहा था। हालांकि उसके बाद उनका परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा।