भारत के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup) के मैच के दौरान पाकिस्तान के दो तेज गेंदबाजों हारिस रऊफ और नसीम शाह के चोटिल होने को लेकर पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि इन खिलाड़ियों की फिटनेस उतनी अच्छी नहीं है।
भारत के खिलाफ मैच के दौरान नसीम शाह और हारिस रऊफ इंजरी का शिकार हो गए। हारिस रऊफ ने खेल के पहले दिन 5 ओवर गेंदबाजी की थी लेकिन दूसरे दिन इंजरी की वजह से वो गेंदबाजी के लिए ही नहीं आए। इसके अलावा नसीम शाह जिन्होंने इस मैच में काफी बेहतरीन गेंदबाजी की उन्होंने भी आखिर में आकर अपने ओवर की 5 गेंदें नहीं डाली और मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद ये दोनों खिलाड़ी बैटिंग के लिए भी नहीं आए और इससे पता चलता है कि इनकी इंजरी काफी गहरी है।
तेज गेंदबाजों की इंजरी को लेकर शोएब अख्तर की बड़ी प्रतिक्रिया
शोएब अख्तर के मुताबिक इंजरी के लिए इन खिलाड़ियों को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
हारिस रऊफ और नसीम शाह का चोटिल होना टीम के लिए चिंता का विषय है। अगर ईमानदारी से कहें तो ये उनकी गलती नहीं है। इन्होंने अभी तक इस साल केवल 12 या 13 वनडे ही खेले हैं। हमारे दिनों में वसीम अकरम और वकार यूनिस एक सीजन में 500-500 ओवर गेंदबाजी किया करते थे तो 10 ओवर की तो कोई बात ही नहीं है। नए खिलाड़ियों के पास उतनी ताकत नहीं है कि वो दूसरा स्पेल डाल सकें।
आपको बता दें कि हारिस रऊफ और नसीम शाह अगले मैच से बाहर हो गए और अगर पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंचती है तो वहां पर भी इनका खेलना काफी मुश्किल है। ऐसे में पाकिस्तान ने बैकअप के तौर पर शहनवाज दहानी और जमान खान को बुलाया है। ये दोनों भी काफी अच्छे तेज गेंदबाज हैं।